Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में दो दिन पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों को चाकू मारने बदमाश पुलिस ने दबोच लिया. मामले में उसके दो साथियों को भी गिरफ्त में लिया तो पता चला उन्होंने दहशत फैलाने के लिए लोगों पर हमले किए थे. जानकारी के बाद देवासगेट पुलिस ने सोमवार रात लंगड़ाती हालत में तीनों का जुलूस निकालकर नारा लगवाया चाकूबाजी पाप है पुलिस हमारी बाप है.
तीन जगहों पर हुई थी वारदात
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार को शहर में अलग-अलग स्थान पर तीन लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला किया था. घायलों में दो को गंभीर चोट आई थी. मामले की जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की शिनाख्त बेगमबाग निवासी शाहरुख उर्फ बच्चा के रूप में होने पर उसे पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि बच्चा ने अपने साथी सोयब अख्तर उर्फ इला निवासी जामा मस्जिद गली,इमरान खान उर्फ टेडी निवासी मोहन नगर ओर अंसार के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी. जानकारी के बाद इला ओर टेडी को भी पकड़ लिया. अंसार को तलाश रहे हैं.
दहशत फैलाने के लिए इन्हें बनाया शिकार
आंध्रप्रदेश निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि राव चिट्टी महाकाल दर्शन करने के बाद शनिवार दोपहर करीब 3.45 बजे संदीपनी आश्रम से मैजिक में बैठकर बस स्टैंड जा रहा था. इसी दौरान चामुंडा माता चौराहे के समीप अज्ञात बदमाश ने मैजिक सवारों को पीटने के साथ रवि के सीने में दो चाकू मार दिए थे.
इस घटना के कुछ ही देर बाद उक्त बदमाश ने दौलतगंज में मैजिक रोककर खड़े भैरवगढ़ निवासी कमल महावार के गले पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया. बदमाश यहीं नहीं रुका और उसने खाराकुआं क्षेत्र में भी एक युवक को चाकू मार दिया था. बिना वजह रह चलते लोगों पर जानलेवा हमले से दहशत फैल गई थी और पुलिस भी सकते में आ गई थी.
चाकूबाजी पाप है
हमलावर की पहचान के पकड़ने में सीएसपी दीपिका शिंदे, टीआई अनिला पाराशर और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही. आरोपियों को हाथ, पैर ओर सिर में पट्टी बंधी ओर लंगड़ाती हालत में पुलिस व्यस्त स्थानों पर ले गई. पुलिस की सख्ती देख तीनों बदमाश शहर छोड़ने का कहते हुए नारे लगाते रहे की चाकू मारना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. मामले में टीआई पाराशर ने बताया कि तीनों आरोपियों पर शहर के कई थानों में पूर्व से अपराध दर्ज है.आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर कोर्ट में पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें Diwali 2025: दिवाली की तारीख को लेकर भ्रम हुआ दूर, उज्जैन के पंडितों ने बताई सही डेट, जानें यहां