दोस्ती निभाने उज्जैन पहुंचे कपिल देव ! महाकाल दर्शन तो नहीं हुए पर बच्चों संग खेला गली क्रिकेट

Kapil Dev in Ujjain: उज्जैन में अपने मित्र से मिलने पहुंचे 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने सादगी की मिसाल पेश की . भीड़ के कारण महाकाल दर्शन न कर पाने पर उन्होंने बच्चों के साथ गली में क्रिकेट खेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kapil Dev Ujjain Visit: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव  बीते दिन धर्मनगरी उज्जैन के प्रवास पर आए. मंगलवार को क्रिकेट का यह जादुई सितारा बेहद साधारण अंदाज में अपने एक मित्र के घर पहुंचा. खास बात यह रही कि कपिल देव ने यहां किसी बड़े स्टेडियम में नहीं, बल्कि फ्रीगंज की एक संकरी गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अब उनकी बैटिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दोस्ती निभाने बिना किसी लाव-लश्कर के पहुंचे

दरअसल, पूर्व कप्तान कपिल देव उज्जैन के फ्रीगंज निवासी मोहनलाल सोनी के पुराने पारिवारिक मित्र हैं. कपिल देव बिना किसी सुरक्षा तामझाम और वीआईपी प्रोटोकॉल के सीधे अपने दोस्त के घर पहुंचे. सोनी परिवार से मुलाकात के दौरान कपिल देव ने बेहद आत्मीयता दिखाई. उन्होंने शहर की शांति और यहां के माहौल की तारीफ करते हुए कहा कि उज्जैन में इतना सुकून है कि मन करता है यहीं बस जाऊं.

गली में दिखे पुराने तेवर

सोनी परिवार के घर रुकने के दौरान जब कपिल देव ने बाहर बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा, तो वे खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बच्चों के साथ गली में ही बल्ला थाम लिया. 80 के दशक की यादें ताजा करते हुए उन्होंने बच्चों की गेंदों पर जमकर हाथ खोले और कई आकर्षक शॉट्स लगाए. क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को अपने बीच पाकर बच्चे भी फूले नहीं समाए. इसके बाद कपिल देव ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाए और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए.

Advertisement

भीड़ बनी बाधा, नहीं हो पाए महाकाल दर्शन

कपिल देव की इच्छा बाबा महाकाल के दर्शन करने की भी थी, लेकिन नववर्ष के चलते मंदिर और शहर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. कुल मिलाकर सुरक्षा कारणों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए वे महाकाल मंदिर नहीं जा सके. इस प्रवास के दौरान उन्होंने एसपी प्रदीप शर्मा से भी मुलाकात की. हालांकि, उनके आने की खबर जैसे ही शहर में फैली, उनके कई फैंस उनसे मिलने के लिए उत्साहित दिखे, लेकिन साधारण तरीके से आकर चले जाने की वजह से कई लोगों को निराशा भी हाथ लगी.
ये भी पढ़ें: ब्लैक स्कॉर्पियो से ठगी के काले इरादे लेकर पहुंचे नकली फूड इंस्पेक्टर, व्यापारियों ने पकड़ा, जैतवारा पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार