Juveniles flee Away: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित शासकीय बाल सुधार गृह से मंगलवार तड़के दो बाल आरोपी फरार हो गए. दोनों बाल अपचारी वाशरूम जाने का बहाना बनाकर कमरे से निकले और ग्रिल तोड़कर वहां से भाग निकले. मामले में नागझिरी पुलिस आरोपियों को तलाश रही हैं. दो नाबालिगो के फरार होने की सूचना के बाद हड़कंप है.
ये भी पढ़ें-Twins Birth In Ambulance: एंबुलेंस में गूंजी जुड़वां बेटियों की किलकारी, पायलट ने कराई सुरक्षित डिलीवरी
13-15 साल है बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों की उम्र
रिपोर्ट के मुताबिक नागझिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर स्थित सरकारी बाल सुधार गृह से भागे दोनों बाल अपचारी की उम्र 13-15 के बीच बताई जा रही है. फरार 13 वर्षीय वर्षीय नाबालिग करीब तीन माह से बाल सुधार गृह था, जबकि फरार हुआ 15 वर्षीय दूसरा बाल अपचारी एक साल से वहां रह रहा था.
शासकीय बाल गृह से पहले भी फरार हुए हैं नाबालिग
गौरतलब है उज्जैन स्थित बाल सुधार गृह में यह पहला मामला नहीं है, जब बाल अपचारी फरार हुए हैं. इससे पहले भी कई बार शासकीय बाल सुधार गृह से नाबालिग बच्चे फरार हो चुके हैं, जिससे बालगृह की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सूचना के बाद अब पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?
फरार हुए दोनों नाबालिगों को अब तक नहीं लगा सुराग
बाल सुधार गृह अधिकारियों की सूचना के बाद हरकत में आई नागझिरी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों और संभावित ठिकानों पर फरार दोनों बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि काफी प्रयास के बाद भी बाल आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा