CM Diwali Celebration: मध्य प्रदेश सीएम डा.मोहन यादव ने गृह नगर उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया. दीपावली के मौके पर सीएम उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठधाम पहुंचे, जहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों के साथ दिवाली मनाई. मुख्यमंत्री यादव ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे, मिठाईयां दी और उपहार भी वितरित कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-12 लाख श्रद्धालुओं ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे किया दीपदान, भगवान राम ने यहीं बिताए थे वनवास के 11 साल
सीएम बोले, कुष्ठ रोगियों को पेंशन भी सुनिश्चित रूप से मिलेगी
कुष्ठ रोगियों के साथ दिवाली मनाते हुए सीएम मोहन ने कुष्ठ रोगियों के सहायतार्थ कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार का नियोजित ढंग से सर्वेक्षण कराया जाए ताकि जो भी आवश्यक सहायता हो शासन उपलब्ध कराएगा. सीएम ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को पेंशन भी सुनिश्चित रूप से मिलेगी.
प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को आर्थिक सहायता राशि की घोषणा
गौरतलब है इस दौरान समाजसेवी प्रकाश यादव ने प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को अपनी ओर से 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने दीपावली के दीए और अन्य सामग्री की खरीदी की और हामुखेड़ी से लौटते हुए उन्होंने राह में नागझिरी रोड पर उमेश की दुकान से दीपावली की सामग्री खरीदी.
ये भी पढ़ें-MP के इस मंदिर में धन के देवता के रूप में विराजते हैं भगवान शिव, 5500 साल पहले भगवान कुबेर ने किया था स्थापित
कार रुकवाकर सीएम मोहन ने दुकानदार से खरीदे दिवाली के दीए
मुख्यमंत्री ने दुकानदार से दीपावली के दीए, धानी और झाड़ू आदि सामग्री खरीदी. इस दौरान सीए दुकानदार की बेटी से बातचीत करते दिखे. उन्होंने दुकानदार की बेटी से उसकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा और पढ़ाई के महत्व को बताते हुए दुकानदार की बेटी को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस