बाबा महाकाल के दर्शन की व्यवस्था बदली! अब नहीं चढ़ा पाएंगे 'अजगर माला', कर्मचारियों के लिए होगा ड्रेस कोड

उज्जैन के Mahakaleshwar temple में दर्शन व्यवस्था बदली गई है. अब श्रद्धालु बाबा को heavy garland ban के कारण ‘अजगर माला’ अर्पित नहीं कर सकेंगे. मंदिर में temple dress code India लागू होगा, जिसमें पुजारी और कर्मचारी पहचान पत्र के साथ निर्धारित वेश में रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahakal Temple New Rules: उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन की व्यवस्था अब बदलने जा रही है. सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़े बदलाव किए हैं. अब श्रद्धालु बाबा को भारी या ‘अजगर माला' अर्पित नहीं कर सकेंगे और मंदिर में काम करने वाले पुजारी-पुश्पकर्मियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा.

भारी मालाओं पर रोक

मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब श्रद्धालु बाबा महाकाल को अजगर माला या अन्य भारी मालाएं अर्पित नहीं कर पाएंगे. रोजाना लाखों श्रद्धालुओं के आने की वजह से सुरक्षा जांच मुश्किल हो रही थी. खासकर महिलाओं द्वारा लाई जाने वाली भारी माला की ठीक से जांच नहीं हो पाती थी, इसलिए यह प्रतिबंध लागू किया जा रहा है. हालांकि आरती के समय चढ़ाई जाने वाली बड़ी मालाएं केवल मंदिर समिति द्वारा ही अर्पित की जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- सिगरेट उधार नहीं देने पर दबंगों ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, रूह कंपा देने वाला VIDEO आया सामने

कर्मचारियों और पुजारियों के लिए ड्रेस कोड

माला के प्रतिबंध के साथ ही मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड भी अनिवार्य कर दिया है. अब मंदिर के पुजारी-पंडे धोती और सोला पहनेंगे, साथ ही गले में पहचान पत्र भी रहेगा. वहीं मंदिर कर्मचारियों को पैंट-शर्ट और आईडी कार्ड पहनना जरूरी होगा. यह व्यवस्था 1 जनवरी से लागू हो जाएगी ताकि किसी भी कर्मचारी की पहचान स्पष्ट रहे.

Advertisement

सुरक्षा के लिए नए नियम

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार, गर्भगृह में भारी मालाएं आने से न सिर्फ सुरक्षा प्रभावित हो रही थी बल्कि पूजा की नियमित प्रक्रिया भी बाधित होती थी. इसी वजह से निर्णय लिया गया कि बड़ी मालाएं केवल मंदिर समिति के माध्यम से ही चढ़ाई जाएंगी. ड्रेस कोड का उद्देश्‍य भी यही है कि मंदिर परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की पहचान साफ-साफ हो सके और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे.

ये भी पढ़ें- Plan Crash News: सागर के ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश; पायलट सुरक्षित