Mahakal Mobile Ban: अब महाकाल के दरबार में मोबाइल का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, मंदिर प्रशासन ने इस वजह से उठाया कठोर कदम

Ujjain Mahakal Mandir Mobile Ban News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मंदिर प्रशासन ने महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. इस निर्णय के पीछे का कारण भी सोशल मीडिया रिल्स ही है. आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन हुआ बैन

Ujjain Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) से एक बड़ी खबर सामने आई है. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Mandir) में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब दर्शनार्थियों को चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा करना होगा. हाल ही लगातार कई लोगों के मंदिर परिसर में डांस और अमर्यादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने की घटनाओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बुधवार को यह आदेश जारी किए हैं.

क्यों लिया गया ये फैसला

दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया साइट पर कुछ लड़कियों ने महाकाल मंदिर परिसर ओर महाकाल लोक में  मोबाइल से बनाए गए वीडियो पोस्ट किए थे. इसमें वे फिल्मी गानों पर डांस करते ओर अमर्यादित आचरण करते हुए नजर आ रही थी. वायरल हुए इन वीडियो पर पुजारियों ने नाराजगी जाहिर कर मंदिर परिसर में मोबाइल पर रोक की मांग की थीं. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाकर गुरुवार से लागू करने के आदेश जारी कर दिए.

चेकिंग प्वाइंट पर जमा करने होंगे मोबाइल 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से प्रतिदिन करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इनमें से अधिकांश भस्म आरती में भी मोबाइल ले जाकर फोटो खींचते है. प्रतिबंध के आदेश होने पर मंदिर के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि गुरुवार 23 जनवरी से मोबाइल पर प्रतिबंध लागू होने पर श्रद्धालु  से सुरक्षा गार्ड या मंदिर के कर्मचारी चेकिंग पाइंट पर मोबाइल जमा कराएंगे, जो भस्म आरती के बाद वापस लौटा दिया जाएगा. हालांकि, पुजारियों द्वारा रील बनाने ओर फोटो के संबंध में मंदिर समिति ही निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें :- MP News: अपनी ही सरकार के अफसरों के खिलाफ सड़क पर उतरे बुधनी के विधायक भार्गव, ये वजह आई सामने

Advertisement

महाकाल लोक थाना भी खुलेगा

देशभर से बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु महाकाल लोक में भी पहुंचते हैं. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में बड़े परिवर्तन किए जा रहे हैं. ओएसडी राठौर ने बताया कि पुलिस विभाग, सुरक्षा एजेंसी और होमगार्ड अधिकारी चर्चा कर रहे हैं. आगे जाकर महाकाल महालोक थाना भी प्रस्तावित है.  नए थाने में बीट व्यवस्था की जाएगी. अलग-अलग बीट प्रभारी की जिम्मेदारी रहेगी. बीट में अधिकारी, सुरक्षा कर्मचारी और मंदिर के कर्मचारी श्रद्धालुओं को बीट में गाइड करेंगे. 

ये भी पढ़ें :- Indore Crime: 'अंकल ने कहा, आगे आकर बैठ जाओ', 7वीं में पढ़ने वाली बच्ची की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने लिया एक्शन

Advertisement