Ujjain: कार्टून डोरेमॉन का महाकाल पर बने Video से मचा बवाल, केस दर्ज की तैयारी 

Ujjain News: कार्टून डोरेमॉन का महाकाल पर बने वीडियो से  बवाल मचा हुआ है. इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश का उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए विवादित वीडियो से बवाल मच गया. मामले में मंदिर प्रशासन ने केस दर्ज के लिए पुलिस को पत्र लिख दिया.

महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि मंदिर के संबंध में बनाए वीडियो से लोगों की आस्था को ठेस लगती हैं. एआई से इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल करने की जानकारी लगने पर महाकाल थाने का संबंधित के खिलाफ केस दर्ज के लिए पत्र लिखा है. मामला में मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने भी इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल करने पर आपत्ति जताते हुए कड़ी कारवाई की मांग की है.

 महाकाल टीआई गगन बादल ने कहा कि मंदिर का अभी पत्र नहीं मिला है. पत्र मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई करेंगे. 

वीआईपी व्यवस्था पर तंज का वीडियो 

दरअसल एआई से बनाए वीडियो में प्रसिद्ध कार्टून किरदार ‘डोरेमॉन' महाकाल की आरती के वाद्य सून मंदिर में गर्भगृह की देहरी पर पहुंचता बताया. यहां जूते पहना सिक्योरिटी गार्ड दर्शाया जो वीआईपी पास नहीं होने पर डोरेमॉन को दर्शन नहीं करने देता, जिस पर  डोरेमॉन निराश होकर लौटता दिखाया है. इसके बाद मंदिर परिसर में 250 रुपए का वीआईपी पास महिलाओं को बांटता दिखाया गया. वह डोरेमॉन को भी पास देता है, जिसे लेकर डोरेमॉन खुश हो जाता है. यह वीडियो कुछ ही घंटों में इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (ट्विटर) पर वायरल हो गया. इसके बाद मंदिर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सल लीडर रुपेश आज 200 से ज्यादा साथियों के साथ CM साय के सामने डालेगा हथियार, कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल

Topics mentioned in this article