विज्ञापन

Ujjain News: माधव कॉलेज के HOD पर महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस केस दर्ज

Ujjain News: उज्जैन के शासकीय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस माधव कला एवं वाणिज्य कॉलेज के अपराध शाखा विभाग के विभागाध्यक्ष और सहायक प्राध्यापिका के बीच शुक्रवार को झगड़ा हो गया. यह मामला जीवाजीगंज थाने तक पहुंच गया है. दोनों शिक्षकों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Ujjain News: माधव कॉलेज के HOD पर महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस केस दर्ज
Ujjain News: माधव कॉलेज के HOD पर महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस केस दर्ज

Ujjain Madhav College: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रधानमंत्री एक्सीलेंस माधव कला व वाणिज्य कॉलेज के एक विभागाध्यक्ष पर सहायक प्राध्यापिका से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. मामले में शुक्रवार को महिला थाने केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने भी शिक्षिका पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में कॉलेज प्राचार्य ने किसी शिकायत से इनकार किया है. मंगलनाथ रोड स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य कॉलेज के अपराध शाखा विभाग में चंद्रदीप यादव विभागाध्यक्ष है. यहां की सहायक प्राध्यापिका आयुषी सूर्यवंशी और यादव शुक्रवार को कॉलेज में लड़ पड़े. इसके बाद दोनों जीवाजीगंज थाने पहुुंच गए. यहां आयुषी द्वारा यादव पर छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाने पर उन्हें महिला थाने भेज दिया, जहां पुलिस ने यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया. वहीं यादव के खिलाफ आयुषी पर मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट की है.

विभागाध्यक्ष पर यह आरोप 

पुलिस को पता चला है कि यादव और आयुषी बैतूल के रहने वाले है. यादव आयुषी से शादी करना चाहता था, लेकिन आयुषी की दूसरे से शादी हो गई. यहां दोनों एक ही कॉलेज में पदस्थ है. अब आयुषी का आरोप है कि यादव पिछले पांच वर्षों से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होने महाविद्यालय प्रशासन सहित विभिन्न समितियों को शिकायत की है. कारवाई नहीं होने के कारण यादव ने कक्ष में आकर उससे गलत हरकत कर दी. मामले की शिकायत जब वे प्राचार्य के पास लेकर जा रही थी इसी दौरान छूटकर भागने के कारण यादव सीढ़ियों से गिर चोट आई है.

यादव का आरोप

आरोपी यादव का कहना है कि वे दोपहर में विभाग का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बैठा हुआ था. उससे नाम पूछा तो आयुषी ने कहा हमारा पर्सनल मैटर है, आप बीच में नही आएं. मेरे द्वारा उस व्यक्ति की फोटो लेने का प्रयास किया तो दोनों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया. जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई है.

प्राचार्य ने कहा शिकायत नहीं मिली

इस मामले में कॉलेज प्राचार्य कल्पना सिंह का कहना था कि आज दोनों शिक्षक कॉलेज में आए थे. लेकिन किस बात पर झगड़ा हुआ इसका दोनों ने ही कोई लिखित प्रतिवेदन नहीं दिया. पता चला कि दोनों शिकायत के लिए थाने पहुंचे है. मामले दोनों शिक्षक से शनिवार को लिखित में जानकारी ली जाएगी.

यह भी पढ़ें : Mahatari Vandan Yojana: 20वीं किस्त आज; दंतेश्वरी माई की धरती से 65 लाख महिलाओं को अमित शाह के हाथों सौगात

यह भी पढ़ें : Crime News: वन विभाग के कर्मचारी को चाबी से मार डाला; आरोपी को आजीवन कारावास, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें : Dinosaur National Park: धार को वैश्विक पहचान; यूनेस्को व लखनऊ के वैज्ञानिकों ने किया डायनासोर पार्क का दौरा

यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: एमपी में अब तक 9 बच्चों की मौत; सरकार ने पूरे बैच पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close