GST Garba: महंगाई कम होने का संदेश गरबा से, वैष्णो देवी की तर्ज पर बनाई गुफा में विराजित हैं माता

Garba 2025: सांसद फिरोजिया की मंशानुसार यहां लोगों को भी जागरूक करने के लिए हर दिन अलग थीम पर गरबा किए जाएंगे.आज जीएसटी गरबे में युवतियों ने जिन वस्तुओं के दाम कम हो गए उनकी तख्तियां लेकर गरबे किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गरबा आयोजन सामाजिक संदेश का भी माध्यम बन गया हैं. ऐसा ही संदेश आगर रोड पर किए जा रहे आयोजन में मंगलवार रात नजर आया. यहां युवतियां डांडिया पर जीएसटी के स्टीकर लगा कर मोदी जी को धन्यवाद देते हुए गरबा करते नजर आईं. यहां वैष्णोदेवी की तर्ज पर बनाई गुफा भी दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इधर नवरात्रि में छेड़छाड़ की घटना न हो इसलिए पुलिस ने जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली. 

भूरेलाल फिरोजिया फाउंडेशन ने सामाजिक न्याय परिसर में गरबे करवा रहा है. इसी के चलते मंगलवार को जीएसटी की थीम पर गरबे का आयोजन किया गया. इसमें मंच पर जीएसटी कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते होर्डिंग लगाए गए. वहीं युवतियों के डांडिए पर भी जीएसटी के स्टीकर नजर आए.

इस संबंध में आयोजक सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि मोदी जी ने जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी कम महंगाई पर अंकुश लगा दिया है. लेकिन अधिकांश वस्तुओं पर पुरानी एमआरपी प्रिंट होगी, इसलिए मोदी जी को धन्यवाद देने के साथ आम लोगों को जागरूक करने के लिए जीएसटी की थीम पर गरबे का आयोजन किया है.

वैष्णो देवी की तर्ज पर गुफा

बीएलएफ संस्था के राहुल पांड्या ने बताया कि कई श्रद्धालु चाहकर भी वैष्णो देवी नहीं जा पाए, इसलिए यहां वैष्णोदेवी की तर्ज पर करीब 300 फीट लंबी गुफा बनाई है, जिसमें वैष्णो माता के साथ नवदुर्गा भी स्थापित की गई हैं. इसी के साथ पंडाल में 8 माता भी विराजित की हैं.

Advertisement

सांसद फिरोजिया की मंशानुसार यहां लोगों को भी जागरूक करने के लिए हर दिन अलग थीम पर गरबे किए जाएंगे.आज जीएसटी गरबे में युवतियों ने जिन वस्तुओं के दाम कम हो गए उनकी तख्तियां लेकर गरबे किए.

क्या है जीएसटी गरबा

संस्था के सदस्य आदेश जैन ने बताया कि यहां बनाई गुफा विशेष मटेरियल से 20 कर्मचारियों ने 15 दिन मशक्कत कर बनाई है. आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर गरबा कर रहे हैं. वहीं प्रतिदिन प्रतिष्ठित लोग अतिथि बतौर भी आकर माता की पूजा कर रहे हैं. 

Advertisement

महिला सुरक्षा के लिए बाइक रैली

नवरात्रि पर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता पुलिस ने बाइक रैली निकाली. इसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुईं. रैली का मुख्य उद्देश्य माता पंडालों और धार्मिक स्थलों पर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सतर्कता एवं जागरूकता के प्रति मार्गदर्शन देना है. वहीं अभियान के तहत प्रत्येक प्रमुख माता पंडाल पर दो महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है.

ये भी पढे़ं Garba: ग्वालियर में कलेक्टर का आदेश, पहचान पत्र देखकर ही दें गरबा स्थल पर एंट्री 

Topics mentioned in this article