इलाज कराने गई छात्रा से डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, पोल खुलते ही परिवार संग हो गया फरार

MP News: इलाज कराने गई एक छात्रा से डॉक्टर ने अश्लील हरकत कर दी. लेकिन जैसे ही इसकी करतूत की पोल खुली, डॉक्टर परिवार के साथ फरार हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक डॉक्टर ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंची छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी. पीड़िता की शिकायत पर महिदपुर पुलिस ने केस दर्ज किया तो आरोपी डॉक्टर फरार हो गया. 

मामा के पास रहकर कर रही है पढ़ाई 

पुलिस के मुताबिक रतलाम निवासी 14 वर्षीय किशोरी दो साल से ग्राम खोरिया सुमरा में मामा के पास रह कर शासकीय हाई स्कूल में 10 वीं पढ़ रही है. पेट दर्द होने पर वह अपने मामा के साथ सरकारी अस्पताल महिदपुर के सामने डॉ विमल पाठक के धनवन्तरी क्लीनिक पर इलाज कराने गई तो उसके मामा  नीचे मेडिकल पर बैठ गए और डॉ पाठक किशोरी को ऊपर क्लीनिक में ले गए. वहां रूम में चेकअप के दौरान डॉक्टर ने किशोरी से अश्लील हरकत की तो घबराकर बाहर आ गई. बाद में किशोरी ने घर पहुंचकर मामी को घटना बताई.

डॉक्टर परिवार सहित फरार

भांजी से जानकारी मिलने पर मामा मामी उसे थाने लाए. पीड़िता की शिकायत पर डॉ. विमल पाठक के विरुद्ध केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान आरोपी डॉक्टर परिवार के साथ फरार हो गया उसे तलाश किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें MP-MLA कोर्ट ने तीन कांग्रेस विधायकों को जारी किया नोटिस, 26 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश 

Advertisement

ये भी पढ़ें "50 लाख दहेज के लिए पति ने छत से धक्का दिया, 4 साल की बेटी भी छीन ली..."राज्यपाल की बहू ने लगाए गंभीर आरोप 

Topics mentioned in this article