CM  मोहन की दिवाली,.. शहर में पैदल घूमे, फुटपाथ पर लोगों से मिले, गन्ने की चरखी भी चलाई 

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस बार शहरवासियों के बीच पहुंचकर दिवाली मनाई. उज्जैन में  उनका अलग अंदाज देखने को मिला. यहां वे फुटपाथ पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे तो कहीं चरखी चलाकर गन्ने का रस निकाला. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव दीपावली की रात उज्जैन में लोगों को बधाई देने के लिए पैदल निकले. इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से हाल चाल जान कर लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर एक चरखी पर गन्ने का रस भी निकाला. वहीं एक दिव्यांग दंपति को कार्तिक मेले में दुकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीएम का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.

दीपावली पर सीएम डॉ. यादव ने पहले दशहरा मैदान स्थित घर पर पूजा की. इसके बाद  वह फ्रीगंज,शहीद पार्क,टावर चौक पहुंचे ओर पैदल घूमते हुए फुटपाथ पर हार,फूल,प्रसाद,दीपक सजावट के सामान की दुकान लगाने वालों से मिले.

उनका  हालचाल पूछकर  दीपावली की शुभकामनाएं देकर फोटो खिंचवाये और मिठाई खिलाई. इस दौरान सीएम ने लोगों को स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का संदेश भी दिया. 

सीएम को अपने बीच लोगों ने उनका स्वागत करते हुए फूलों की बारिश की. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने श्री प्रकटेश्वर महादेव और श्री राम लक्ष्मण मंदिर में दर्शन कर पूजा भी की. इस दौरान सीएम के साथ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर  मुकेश टटवाल,संभागायुक्त संजय गुप्ता ,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद थे.

 फ्रीगंज में दिव्यांग दंपत्ति परमानंद और रेखा प्रजापत की भी दुकान थी. पैदल चलते हुए सीएम उनके पास पहुंचे ओर नीचे बैठकर उनसे चर्चा की इस दौरान दंपति ने कार्तिक मेले में एक दुकान देने की मांग की. इस पर सीएम डॉ यादव ने कलेक्टर सिंह को बुलाकर दुकान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. 

गन्ने की चरखी चलाई 

फ्रीगंज क्षेत्र में घूमते हुए सीएम डा यादव ने गन्ने की चरखी चलाने वाले ललित पाटिल के ठेले पर पहुंचे. यहां सीएम यादव ने स्वयं चरखी पर गन्ने का रस निकाल कर लोगों को पिलाया.  वही एक भाजपा कार्यकर्ता की बुलेट लेकर कुछ दूर तक चलाई. सीएम डॉ. यादव को सहज तरीके से मिलते देख दीपावली पर लोगों की खुशी दोगुनी हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें  नकली पुलिस गिरफ्तार! Video Viral करने की धमकी देकर ग्रामीण से की वसूली, खुला राज तो पहुंचे सलाखों के पीछे

Topics mentioned in this article