विज्ञापन

CG: नकली पुलिस गिरफ्तार! Video Viral करने की धमकी देकर ग्रामीण से की वसूली, खुला राज तो पहुंचे सलाखों के पीछे 

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में नकली पुलिस बनकर ग्रामीण से लूट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

CG: नकली पुलिस गिरफ्तार! Video Viral करने की धमकी देकर ग्रामीण से की वसूली, खुला राज तो पहुंचे सलाखों के पीछे 

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में नकली पुलिस वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन लोगों ने ग्रामीणों का एक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी. इतना ही यहीं एक ग्रामीण 2200 रुपए की वसूली की थी. पुलिस ने इन नकली पुलिस वालों के पास से 2 कार को भी जब्त किया है. 

 ये है मामला 

दरअसल बलरामपुर जिले के बरियो निवासी गंगा राम ने  30 अक्टूबर को बगीचा थाना में मामला दर्ज कराया कि इनके परिवार में पूर्व से जमीन संबंधी प्रकरण चल रहा है . साथ ही इनके गांव का रहने वाला दोस्त अनिल का भी गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति से जमीन संबंधी मामला चल रहा है. गंगा राम एवं इसका दोस्त अनिल के जमीन संबंधी केस  का निपटारा करने के लिए इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी से चर्चा की थी. तब इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने कहा कि तुमलोग पूजापाठ कराओगे तो केस  जीत जाओगे और कहा कि मेरे संपर्क में एक सिद्ध प्राप्त पुजारी पण्डा है.      

इसके कुछ दिन बाद 15 अक्टूबर को इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने गंगा  को फोन करके कहा कि "मैं पुजारी पण्डा के पास आया हूं, तुमलोग यहीं पर आ जाओ". गंगा और उसका दोस्त दोनों उसके बुलाई हुई जगह ग्राम महादेवडांड़  पहुंचे.

 वहां पर इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी और राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान अपनी कार में बैठाकर अपने घर ग्राम बारोडीह थाना सीतापुर ले गए.  वहां पर पहले से पूजारी पण्डा मौजूद था, वहां जाने पर पूजारी इनका नाम, पता और केस  के संबंध में पूछने के बाद पूजा पाठ किया और कहा कि यहां पर अपना नाम, पता लिखो. उसने कहा कि  यहां पर पूजापाठ नहीं होगा. बाहर सिवान जंगल तरफ जाकर और पूजापाठ करना होगा. गाड़ी में बैठाए और जाने लगे. जहां वे लोग रास्ते में ही गांव से मुर्गा, बकरी को उठाए और जंगल किनारे ले गए.

वहां पर बैठते ही कुछ व्यक्ति अचानक आए और गंगा  एवं उसके दोस्त को मारपीट करते हुए कहने लगे कि किसी को मरवाने आए हो. ये  कहते हुए गंगा और उसके साथी को मारपीट करने लगे. वे लोग मुर्गा, बकरी को जबरन पकड़वाकर मोबाईल से वीडियो बनाने लगे और बोले कि पैसा दो वरना तुमलोगों का वीडियो वायरल कर देंगें. 

फिर वे लोग फोन करके कहीं से एक पुलिसवाले को बुलाया. पुलिसवाला टाटा नेक्सन कार क्र. सी.जी. 14 एम.एस. 3264 में आया और पुलिसवाला भी प्रार्थी एवं उसके दोस्त को मुर्गा, बकरा को जबरन पकड़ाकर वीडियो बनाया और कहा कि चलो गाड़ी में बैठो और वाहन में बैठाकर उन्हें राजू उर्फ विनोद चौहान के घर में लेकर आ गया. डायरी में गंगा  एवं उसके दोस्त का नाम, पता पूछकर उनका दस्तखत लिया एवं केस  समाप्त करने के नाम पर पैसा मांगने लगा और कहा कि पैसा घर से मंगाओ नहीं तो जेल भेज देंगे. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

 गंगा ने पुलिस को बताया कि इस तरह की धमकी के बाद  डर गए और अपने पास रखे कुल रूपये 2200 को राजू उर्फ विनोद चौहान को दे दिया, कुछ देर बाद किसी तरह से प्रार्थी उसका साथी पीछा छुड़ाकर वहां से भाग गये. गंगा राम की उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 351(2), 351(3), 115, 3(5), 2024, 205 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. 

पुलिस ने सीतापुर थाना के बारोडीह निवासी राजू उर्फ विनोद चौहान, बारोडीह निवासी मानेश्वर मरकाम, गेरसा निवासी इंद्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ,बारोडीह प्रदीप राम, किशन कुमार महंत बगीचा मरोल सभी पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया था. आरोपियों के निवास में दबिश देकर उक्त प्रकरण के सभी 5 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया. पूछताछ करने पर उ अपराध को घटित करना स्वीकार किया है. इनके पास से मारूती कार सी.जी. 13 व्ही. 8823, किशन कुमार महंत से टाटा नेक्सन कार  सी.जी. 14 एम.एस. 3264, नकली पुलिस वर्दी एवं सभी आरोपियों से बंटवारा में प्राप्त कुल रकम 2200 रुपए को जब्त किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें एक या 2 नवंबर... जानें कब है गोवर्धन पूजा ? यहां देखें सही तारीख, पूजा की विधि, आरती से लेकर सब कुछ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close