Ujjain: CM मोहन ने डोंगला में हाईटेक तारा मंडल का किया लोकार्पण, बच्चों को बताया-कैसे शून्य होती है परछाई? 

Dongla Planetarium: मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला पहुंचे और हाईटेक तारा मंडल का लोकार्पण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Planetarium in Dongla: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार, 21 जून को उज्जैन पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम मोहन यादव ग्राम डोंगला में हाईटेक तारा मंडल का लोकार्पण किया. इसके बाद खगोल विज्ञान व भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने बच्चों को यंत्र दिखाकर बताया कि आज कैसे गायब होती है परछाई.

उज्जैन के डोंगला में तारा मंडल का लोकार्पण

सीएम मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे. वो सबसे पहले नागदा बायपास स्थित आश्रम पहुंचे और संत टाटम्बरी सरकार का आशीर्वाद लिया. यहां पूजन में शामिल होने के बाद सीएम यादव शहर से 35 किमी दूर महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला पहुंचे, जहां उन्होंने हाईटेक तारा मंडल का लोकार्पण किया. इस मौके पर मोहन यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि 21 जून की दोपहर 12.28 बजे छाया कैसे गायब होती है? इसके बाद सीएम यादव ने खगोल विज्ञान व भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया. 

बता दें कि इस कार्यक्रम में देश भर से ज्योतिष विज्ञान और खगोल शास्त्र से जुड़े 300 लोग शामिल होने डोंगला पहुंचें.

सीएम ने समझाई खगोलीय घटना

सीएम यादव ने कहा, 'उज्जैन काल गणना का सबसे बड़ा केंद्र है. आज सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन हो रहा है. यह हर साल होने वाली महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. यह हमारा सौभाग्य है कि इसका केंद्र उज्जैन है. बता दें कि डोंगला में कर्क रेखा गुजरने के कारण खगोल विज्ञान और ज्योतिष विज्ञान की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. सीएम शनिवार,  21 जून की दोपहर 12:28 बजे पर अपनी परछाई गायब होने की खगोलीय घटना देखी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Hawala: हवाला क्या है? कैसे होता है इस कारोबार में लेनदेन, भारत में कैसे शुरू हुआ ये धंधा

Topics mentioned in this article