चाइना डोर से पतंग उड़ाई तो जाएंगे जेल, एसपी प्रदीप शर्मा ने व्यापारियों को भी दी चेतावनी,112 पर सूचना देने की अपील

Chinese String Banned: एसपी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि चाइना डोर का उपयोग न करें और यदि आस-पास कहीं इसकी बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

China Door Banned in Ujjain: पतंगों का दौर शूरू होते ही मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस प्रशासन प्रतिबंधित चाइना डोर के उपयोग को लेकर सख्त हो गया. इसके चलते एसपी प्रदीप शर्मा ने पतंग व्यापारियों को चाइना डोर नहीं बेचने की हिदायत दी साथ ही पुलिस ने पतंग की दुकानों पर सर्चिंग शुरू कर दी. वहीं लोगों से भी चाइना डोर के संबंध में  112 नंबर पर सूचना देने की अपील की है.

बता दें कि हर साल पतंग के दिनों में चाइना डोर से हादसे होते है. इसको देखते हुए कलेक्टर ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा रखा है. बावजूद कई व्यापारी चोरी छुपे इसे बेचते है. इसी को देखते हुए पतंग उत्सव शुरू होने से पहले एसपी शर्मा ने पतंग बेचने वालों को चेक करने के आदेश दे दिए. जिसके चलते महाकाल पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया. हालांकि अभी कही पर चाइना डोर नहीं मिली. वहीं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए सभी ब्रिज पर लगे पोल पर तार भी बांधे जा रहे है।बता दे कि 14 जनवरी को मकर संस्कृति है, जिसके कारण अभी से पतंगें उड़ना शूरू हो गई हैं. 

चाइना डोर बेचने वाले जाएंगे जेल 

एसपी शर्मा ने कहा कि चाइना डोर राहगीरों के लिए ही नहीं, बच्चों,जानवरों, पशु पक्षियों के लिए भी नुकसानदायक है. पूर्व में इससे कई लोगों की जान गई है. जिसके कारण यह डोर पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसलिए पुलिस बाजारों, पुराने विक्रेताओं और संदिग्ध इलाकों में चेकिंग अभियान चलाती रहेंगी, जो भी चाइना डोर बेचते या उपयोग करते हुए मिला उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

दुकानों पर प्रतिबंध का बोर्ड 

एसपी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि चाइना डोर का उपयोग न करें और यदि आस-पास कहीं इसकी बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि चाइना डोर मांगने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें. साथ ही दुकानों पर बैनर लगाए कि यहां प्रतिबंधित चाइना डोर नहीं मिलती.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Board Exam: माशिमं बोर्ड एग्जाम का पंजीयन पूरा, 10वीं के 323705 छात्रों ने तो 12वीं के 246889 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

ये भी पढ़ें: बलौदा बाजार में धान खरीदी: 28000 किसानों ने बेचा 15 लाख क्विंटल से अधिक धान, समितियों ने पार की बफर लिमिट

Advertisement
Topics mentioned in this article