उज्जैन : एनडीआरएफ के जवान की जांबाजी, शिप्रा नदी में डूब रहे दो लोगों को बचाया

एनडीआरएफ के जवान ने शिप्रा नदी में डूब रहे दो लोगों को डूबने से बचाया. प्रशासन की निष्क्रियता से पिछले दो महीने में शिप्रा नदी में डूब चुके हैं कई लोग.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
एनडीआरएफ का जवान दोनों को बचाते हुए

उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आया एक युवक शुक्रवार को शिप्रा नदी में डूबने लगा. इस युवक को बचाने के लिए एक होमगार्ड जवान नदी में कूदा लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि ये जवान भी नदी में डूबने लगा. गनीमत ये रही कि एनडीआरएफ की टीम ने दोनों को बचा लिया. बताया जा रहा है कि भोपाल का रहने वाला 17 साल का युवक, अपने परिवार वालों के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आया था. शुक्रवार की सुबह ये युवक शिप्रा नदी में नहाने के लिए गया था, इस दौरान इसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूबने लगा. युवक को डूबते देख इसके परिजन चिल्लाने लगे. परिजनों की आवाज सुनकर यहां तैनात हौमगार्ड महेश प्रजापत, नदी में कूद पड़ा. लेकिन वो होमगार्ड जवान भी नदी में डूबने लगा. दोनों को डूबता देख मौके पर मौजूद एनडीआरएफ का एक जवान भी नदी में कूद गया और दोनों को बचाकर नदी से बाहर ले आया.

दो महीने में 6 लोगों की हुई है मौत

इस घटना का वीडियो डूब रहे युवक के परिजनों ने बना लिया जिसे बाद में सोशल मीडिया में डाल दिया. शिप्रा नदी में स्नान के लिए हर दिन कई श्रद्धालु आते हैं लेकिन घाट में काई जमी होने के कारण और नदी की गहराई की जानकारी नहीं होने के कारण पिछले दो महीने के दौरान करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है.
ये उज्जैन प्रशासन के लिए बड़ी शर्म की बात है, प्रशासन को इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कम से कम यहां 24 घंटे एक या दो एनडीआरएफ के जवानों को रहना चाहिए.

Advertisement
Topics mentioned in this article