धार्मिक स्थान पर चप्पल फेंकने पर मचा बवाल, विशेष वर्ग के लोगों ने घेरा थाना, Video सामने आते ही दर्ज

MP News: धार्मिक स्थान पर चप्पल फेंकने के मामले पर उज्जैन में जमकर बवाल हुआ है. इसी के चलते विशेष वर्ग के लोगों ने थाने का घेराव भी किया. इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में देर रात भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की वापसी के दौरान बवाल हो गया. इसकी वजह है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर चप्पलें फेंकी. जिसका वीडियो वायरल होने पर विशेष वर्ग के आक्रोशित लोगों ने खाराकुआं थाने का घेराव कर दिया. जमकर नारे बाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. नतीजतन पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर दिया.

इन जगहों से निकल रही है 

शुक्रवार को शहर में भगवान जगन्नाथ की दो रथ यात्राएं निकली थी. एक यात्रा इस्कॉन मंदिर से और दूसरी खाती समाज की ढाबा रोड स्थित जगदीश मंदिर से. खाती समाज की रथ यात्रा रात को लौट रही थी. इसी दौरान गोपाल मंदिर क्षेत्र से गुजरते समय यहां स्थित एक मस्जिद पर कुछ लोगों ने वहां तीन चप्पलें फेंक दी.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पता चलते ही बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के लोग खारा कुआं थाने पहुंचे. उन्होंने नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

अज्ञात आरोपी की तलाश

मामले में काफी हंगामे के बाद देर रात पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. पुलिस अब वायरल वीडियो और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.  पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें सोनम कांड जैसा मामला: पत्नी ने प्रेमी से करवाया पति का मर्डर, कोर्ट ने आरोपियों को दी ये सजा

शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश

मामले में शहर काजी ख़लीकुरहमान ने कहा कि हमारा शहर धार्मिक है और यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कुछ बाहरी तत्वों ने आकर जो हरकत की है उससे शहर की छवि खराब होती है. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और शहर की शांति को खतरे में डालती है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें हार्ट अटैक या कुछ और...शेफाली जरीवाला के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, रात में कुक और मेड से हुई पूछताछ

Topics mentioned in this article