बेगमबाग में फिर गरजा बुलडोजर, UDA ने 12 मकान किए ध्वस्त, भूखंडों की लीज निरस्त होने पर की कार्रवाई

MP News: उज्जैन के बेगमबाग में फिर से बुलडोजर एक्शन हुआ है. यहां UDA ने 12 मकानों को ध्वस्त किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने बुधवार को 12 मकान, दुकान पर बुलडोजर चला दिया. यूडीए ने यह कार्रवाई लीज निरस्त किए गए भूखंडों पर बने स्ट्रक्चर पर की है. छह माह में चौथी बार यह कार्रवाई की गई है.

महाकाल मंदिर मार्ग स्थित बेगमबाग क्षेत्र में वर्ष 1984 में 28 आवासीय भूखंड आवंटित किए थे. आवंटियों ने कुछ समय बाद लीज भरना बंद कर दिया और शर्तों का उल्लंघन करते हुए भूखंडों के भाग कर व्यवसायिक उपयोग शुरू कर दिया. नतीजतन वर्ष 2015 में यूडीए ने आवंटन निरस्त कर दिया.  

रहवासी इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे, लेकिन केस हार गए. इसके बाद यूडीए भूखंडों पर बने स्ट्रक्चर को तोड़ना शूरू कर दिया. इसी कड़ी में बुधवार को यूडीए ने 3 प्लाट पर बने 12 मकान दुकान ध्वस्त कर दिए.

ये भी पढ़ें 

40 साल बाद कार्रवाई 

यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि करीब 40 साल पहले आवंटित किए 28 आवासीय भूखंड को आवंटियों ने भागों में विभाजित कर करीब 60 व्यावसायिक निर्माण किए गए थे. कोर्ट से फैसला होते ही यूडीए ने 23 मई से कारवाई शुरू कर भूखंडों के कब्जे लेना शूरू कर दिया था. इसी के चलते पहले तीन बार में 26 मकान, दुकानें तोड़ी थी. वहीं बुधवार को तीन प्लॉट पर बने 12 निर्माण ध्वस्त किए हैं. शेष बचे 22 स्ट्रक्चर भी जल्द तोड़ कर भूखंडों का कब्जा ले लिया जाएगा.

इन्होंने संभाली कमान 

बेगमबाग में बुधवार सुबह कार्रवाई के लिए करीब 8.30 बजे  सीईओ सोनी,एसडीएम एलएन गर्ग,निगम अधिकारियों के साथ पहुंचे. स्ट्रक्चर तोड़ने में जेसीबी, ,डंपर, ट्रैक्टर और अतिक्रमण दल सहित 80 कर्मचारी लगे. भी सुरक्षा के लिए सीएसपी राहुल देशमुख, टीआई गगन बादल सहित करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP नेता ने थाना प्रभारी की कॉलर पकड़कर दी अश्लील गालियां, राज्योत्सव कार्यक्रम में हुआ जमकर बवाल, FIR दर्ज

Topics mentioned in this article