Mahakal: गणपति स्वरूप में बाबा महाकाल का श्रंगार, दर्शन कर श्रद्धालु हो गए मंत्रमुग्ध

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी और गणपति विसर्जन के मौके पर महाकाल मंदिर के नंदी हाल को आकर्षक रूप से सजाया गया. वहीं शनिवार तड़के भस्म आरती हुई. इसके बाद बाबा का भांग, ड्रायफ्रूट और आभूषणों से गणपति स्वरूप में श्रृंगार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ganpati Visarjan 2025: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पर्व अनुसार बाबा महाकाल का श्रृंगार किया जाता है. इसलिए शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर तड़के भस्म आरती हुई. इस खास मौके पर बाबा महाकाल का गणपति स्वरूप श्रृंगार किया गया. पिता को पुत्र स्वरूप में दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. इस मौके पर महाकाल मंदिर जयकारों से गूंज उठी. 

गणपति स्वरूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार

महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के चार बजे पट खुलते ही पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया. इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन कर हरि ओम का जल अर्पित किया. इसके बाद बाबा महाकाल के मस्तक रजत त्रिपुण्ड और चंदन रजत मुकुट और त्रिपुण्ड अर्पित कर, भगवान गणेश के स्वरूप में श्रृंगार किया गया.

महाकाल को ऐसे चढ़ाई गई भस्म

बाबा महाकाल के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्मी अर्पित की गई. इसके बाद भांग, ड्रायफ्रूट और आभूषणों के साथ भस्म अर्पित किया गया. इसके साथ मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला, सुगंधित पुष्पों से बनी फूलों की माला अर्पित की गई. इस दौरान बाबा महाकाल ने गुलाब के सुगंधित पुष्प धारण किए और भोग में फल और मिष्ठान ग्रहण किया.

बाबा महाकाल को दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

भस्म आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा महाकाल का जयकारा लगाकर आशीर्वाद लिया.  मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 28th Kist: लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख

Topics mentioned in this article