School Timing in Summer: मध्य प्रदेश में अप्रैल का महीना शुरू होते ही जोर की गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. कई जगहों पर तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. इसके चलते उज्जैन और सीहोर के कलेक्ट्रेट ने स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है, ताकि छात्रों को भीषण गर्मी में सहूलियत मिल सके और स्वास्थ्य खराब न हो.
उज्जैन में क्या रहेगा स्कूल का समय (Ujjain School Timing)
इस गर्मी के मौसम में पहली बार सोमवार को उज्जैन में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस हो गया था. वहीं, रात में भी गर्मी बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बढ़ती गर्मी से बच्चों का स्वास्थ खराब हो सकता है. इसलिए कलेक्टर नीरज सिंह ने मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल दिया है. उज्जैन में अब स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे. इनमें सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य सभी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं.
सीहोर में भी बदला समय (Sehore School Timing)
सीहोर के कलेक्टर बालागुरू के. ने ग्रीष्म ऋतु में तापमान वृद्धि से छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य को देखते हुए जिले के कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदला है. अब स्कूलों का संचालन 30 अप्रैल तक सुबह 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. जारी आदेशानुसार दो पालियों में संचालित होने वाली शालाओं का समय यथावत रहेगा तथा मूल्यांकन कार्य पूर्ववत संपादित होगे.
ये भी पढ़ें- MP गजब है: चपरासी से चेक कराई गई सरकारी कॉलेज की कॉपी, खुलासा होते ही इन पर गिरी गाज