MP News: ज्वेलरी शॉप पर पहुंची महिलाओं ने गहने देखे, नहीं की खरीदी, दुकानदार ने CCTV देखा तो उड़े होश

Rewa News: दुकान पर ग्राहक बनकर आईं महिलाओं ने पायल दिखाने के लिए कहा. कुछ देर तक पायल देखने के बाद महिलाओं ने चार नग पायल पार कर दीं. बाद में डिजाइन पसंद न आने का बहाना बनाकर चली गईं. लेकिन, यह सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa Crime News: रीवा शहर से लगे कोष्टा में एक ज्वेलरी शॉप में दो महिलाओं ने ज्वेलरी खरीदने के बहाने चार पायल चोरी कर लीं. दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लगी. गिनती में पायल कम होने पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पूरा मामला सामने आया. इसके बाद दुकानदार तुलसीदास सोनी ने रायपुर कर्चुलियान थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुल‍िस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मह‍िलाओं की तलाश रह रही है.

दरअसल, व्‍यापारी तुलसीदास सोनी कोष्टा थाना रायपुर कर्चुलियान में सराफा दुकान संचालित करते हैं. उन्‍होंने बताया कि घटना के समय दुकान पर उनके मौसेरे भाई सुखनंदन बैठे थे, जबकि तुलसीदास दवाई लेने गए हुए थे. इस दौरान दुकान पर ग्राहक बनकर आईं दो महिलाओं ने सुखनंदन से पायल दिखाने के लिए कहा. कुछ देर तक पायल देखने के बाद महिलाओं ने बड़ी सफाई से चार नग पायल पार कर दीं. बाद में डिजाइन पसंद न आने का बहाना बनाकर चली गईं. उनके जाने के बाद गिनती में पायल चार कम थीं. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसने महिलाएं चोरी करते नजर आईं. इसके बाद तुलसीदास पुलिस थाने पहुंचा और चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

पकड़ा जा चुका है गिरोह

दुकानदार ने पुलिस को बताया कि बातचीत से लग रहा था कि महिलाएं लोकल ही रहने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले रीवा जिले में महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय था, जिसने कई दुकानों पर जाकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में जनेह पुलिस ने उस गिरोह का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें: Big Accident: सिवनी में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा पंडाल में घुसा, 8  श्रद्धालु घायल 

ये भी पढ़ें: Harshali Malhotra: छोटे पर्दे की जगह सिर्फ फिल्मों में ही काम करना चाहती है बजरंगी भाई जान की मुन्नी

Advertisement

Topics mentioned in this article