Indore Students Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले के महेश्वर नगर से दूर ग्राम जलकोटी के प्रसिद्ध सहस्त्रधारा जलप्रपात में दो छात्रों के डूबने की खबर सामने आई है. कुणाल (19 वर्ष) और साहिल खान की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, सहस्त्रधारा जलप्रपात में 11 दोस्त नहाने के लिए आए थे. इनमें से दो पानी में डूब गए, जिनमें से एक का शव मिला और दूसरे की तलाश जारी है.
नहाने गए लेकिन तैरना नहीं आता था
इंदौर से 11 दोस्त, जो पूर्व में एक साथ पढ़ते थे, महेश्वर घूमने के लिए आए थे. कुछ लड़के खाना बना रहे थे तो दो दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गए. जानकारी के अनुसार, इन्हें तैरना नहीं आता था. गहरे पानी में जाकर डूबने लगे, जिसे एक मित्र सत्यम ने देखा और बचाने के लिए आवाज लगाई. स्थानीय लोगों ने पानी में जाकर ढूंढने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें :- Bank Robbery: बैंक खुलते ही पहुंचे बदमाश, 15 किलो सोना व 5 लाख रुपये की लूट! सामने आया डकैती का CCTV Video
दोनों की हो गई मौत
पास के लोगों ने कुणाल कैथवास को पानी से निकाल लिया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. दूसरा साथी साहिल खान को शाम होने तक खोजा गया लेकिन उसके शव का कोई पता नहीं लगा. पुलिस ने मौका पर पहुंच कर जानकारी जुटाई है और टीम की मदद से शव की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें :- गंभीर हालत में चार घंटे तक तड़पती रही मासूम, 108 एंबुलेंस को नहीं दिए पैसे तो चली गई वापस... परिजनों ने लगाए आरोप