ग्वालियर : 15 घंटे के अंदर चाकूबाजी की दो घटनाएं, एक की मौत

शनिवार रात कटोराताल इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार शाम फिर से उसी इलाके में जेएएच हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय को बदमाशों ने घेरकर चाकुओं से गोद डाला. डॉक्टर के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
चाकूबाजी में घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ग्वालियर:

ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. शनिवार रात कटोराताल इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार शाम फिर से उसी इलाके में जेएएच हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय को बदमाशों ने घेरकर चाकुओं से गोद डाला. जिसके बाद घायल वार्ड ब्वॉय को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. लगातार हो रही क्राइम की वारदातों से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.   

चाकूबाजी की वारदात झांसी रोड स्थित कटोराताल इलाके में चौपाटी के नजदीक हुई है. घायल युवक मनीष करोसिया जेएएच हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय के रूप में कार्यरत है और मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित ओफो की बगिया इलाके में रहता है. रविवार शाम वह हॉस्पिटल से अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह कटोराताल के पास पहुंचा पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोशों ने उसे रोक लिया और घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसके बाद नकाबपोश बदमाश उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए. बाद में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर जेएएच पहुंचे और भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें - भारतीय संविधान पर हमला है 'एक देश, एक चुनाव' की सोच... केंद्र पर दिग्विजय सिंह का हमला

पुलिस ने बताया कि अभी तक आरोपियों की पहचान और घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. बताया गया कि घायल युवक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. परिवारवालों से बातचीत कर हमले की वजह का पता किया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.  

Advertisement

बीती रात भी यहीं हुई थी वारदात

कटोराताल इलाके में बीती देर रात बाइक से कॉफी पीने पहुंचे दो दोस्तों पर भी पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया था. जिसमें आभाष शर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनमें दो एडवोकेट भी शामिल हैं. इस मामले में भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें - हरदा : दो बहनों ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में चल रहा इलाज

Advertisement
Topics mentioned in this article