रीवा में कॉन्स्टेबल को बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार, भरे बाजार में भगदड़; पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों ने एक कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की और उसे कार के बोनट पर लटका कर तेजी से चलाने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कार सवार दो युवकों ने एक कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की, फिर उसे बोनट पर लटका लिया और कार को तेजी से दौड़ाई. यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के अनुसार, रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके यानी सबसे बड़े बाजार शिल्पी प्लाजा के पास दो युवकों ने पुलिस आरक्षक (कॉन्स्टेबल) के साथ मारपीट की. इसके बाद उसको बोनट से लटका कर तेजी से कार को दौड़ा दिया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

भागने की फिराक में थे आरोपी

सिपाही शाहपुर चौकी में तैनात है. आरोपी युवक सिपाही को बोनट पर बैठाकर भागने की फिराक में थे, लेकिन सड़क पर भीड़ होने के चलते भाग नहीं सके और पकड़े गए. लोगों ने बताया कि जब सिपाही बनट पर लटका था तो आसपास अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- अर्चना के बाद लापता हुई निकिता पंजाब में मिली, 10 दिन से ढूंढ रहे थे घरवाले; श्रद्धा तिवारी की अब भी तलाश

Advertisement
Topics mentioned in this article