पुलिस को देख ट्रक घुमाया, 5 KM बाद पकड़ा... अंदर से निकली 40 लाख की ये चीज़

Sheopur News : पुलिस ने GST विभाग को इस मामले की जानकारी दी. विभाग अब जांच करेगा कि सुपारी को बिना टैक्स चुकाए क्यों और कैसे ले जाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि टैक्स चोर श्योपुर के रास्ते को सुरक्षित मानते हैं और इस रूट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस को देख ट्रक घुमाया, 5 KM बाद पकड़ा... अंदर से निकली 40 लाख की ये चीज़

MP News in Hindi : श्योपुर में ट्रैफिक पुलिस ने बिना टैक्स चुकाई गई 39 लाख रुपये की सुपारी से भरा ट्रक पकड़ा. ये सुपारी नागपुर से दिल्ली ले जाई जा रही थी. ऐन मौके पर ट्रक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने 5 किलोमीटर तक पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया. श्योपुर में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. ट्रैफिक थाने के TI राकेश शर्मा और उनकी टीम वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की बजाय तेजी से भागने की कोशिश की. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत ट्रक का पीछा किया. करीब 5-6 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा करने के बाद पुलिस ने ट्रक को रोका.

सुपारी के बिल नहीं दिखा सका चालक

जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें सुपारी भरी हुई थी. पुलिस ने ट्रक चालक से सुपारी के जीएसटी बिल मांगे लेकिन चालक कोई कागज नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने ट्रक और सुपारी को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि श्योपुर का रास्ता टैक्स चोरों के लिए सुरक्षित माना जाने लगा है. व्यापारी बिना जीएसटी चुकाए सामान दिल्ली और मुंबई की ओर ले जाते हैं. यह ट्रक भी नागपुर से दिल्ली जा रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

GST विभाग को दी गई जानकारी

पुलिस ने GST विभाग को इस मामले की जानकारी दी. विभाग अब जांच करेगा कि सुपारी को बिना टैक्स चुकाए क्यों और कैसे ले जाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि टैक्स चोर श्योपुर के रास्ते को सुरक्षित मानते हैं और इस रूट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन पुलिस अब और सख्ती से कार्रवाई करेगी. ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से यह बड़ी कार्रवाई हो सकी. TI राकेश शर्मा और उनकी टीम ने तेजी से काम करते हुए ट्रक को पकड़ लिया और टैक्स चोरी का यह मामला उजागर किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

Topics mentioned in this article