Triple Talaq Law: बैतूल की रहने वाली सबा अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को उर्दू में एक पत्र और राखी भेजकर उनका आभार जताया है. सबा अली ने कहा कि मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के लिए जो ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) कानून बनाया है, उसकी वजह से आज उन्हें न्याय मिल सका. अगर यह कानून नहीं होता, तो शायद उनकी बात कभी सुनी ही नहीं जाती. सबा अली ने बताया कि उनके पति ने उन्हें सड़क पर सबके सामने ट्रिपल तलाक दे दिया था. जब वह इसकी शिकायत लेकर बैतूल पुलिस के पास पहुंचीं, तो उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. पुलिस केस दर्ज करने को तैयार नहीं थी. उस समय वह बेहद परेशान और हताश थीं. ऐसे में उन्होंने बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री जनाब नरेंद्र शिवाजी पटेल से मुलाकात की और अपनी आपबीती सुनाई.
Letter To PM Modi: पीएम मोदी को पत्र के साथ भेजी गई राखी.
पत्र में क्या है?
सबा अली ने बताया कि प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. इसके लिए उन्होंने मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का भी आभार जताया है. सबा अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 को और प्रभावी बनाया जाए, ताकि देश की हर मुस्लिम बेटी को इंसाफ मिले और वह सुरक्षित रह सके. उन्होंने यह भी लिखा कि यह पत्र एक बहन की तरफ से एक भाई के लिए है और उसके साथ एक राखी भी भेजी है.
Letter To PM Modi: उर्दू में लिखा पत्र
पत्र के अंत में उन्होंने लिखा- दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है. इस भावनात्मक अंदाज़ में राखी भेजकर सबा अली ने प्रधानमंत्री को मुस्लिम महिलाओं की तरफ से एक प्रतीकात्मक सम्मान दिया है और उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार आगे भी इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कड़े कदम उठाती रहेगी.
अवैध गर्भपात के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग
सबा अली ने प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से निजी हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सबा अली का आरोप है कि ने उन्हें गर्भपात के लिए दवाइयां दीं, जिसके बाद उनका गर्भपात हो गया. उन्होंने इस मामले की शिकायत जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन और एसपी से की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब सबा अली ने राज्य मंत्री से गुहार लगाई है कि हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज जप्त कर जांच की जाए और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack Impact: इंदौर पुलिस ने कहा 27 के बाद पाकिस्तानी वीजा कैंसल माने जाएंगे, ये एक्शन लेंगे
यह भी पढ़ें : DC vs RCB: दिल्ली vs बेंगलुरु, कोटला का सुल्तान कौन? पिच से प्लेयर्स ऐसे हैं आंकड़े, क्या बनेंगे ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : 15th Rozgar Mela: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बांटा नियुक्ति पत्र, चयनित युवाओं ने जताई खुशी
यह भी पढ़ें : MI vs LSG: मुबंई vs लखनऊ की टक्कर! पंड्या, पूरन, पंत... कौन दिखएगा रंग? जानिए पिच से Live मैच तक के आंकड़े