कटनी में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई, सरपंच समेत दो आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल

Katni News: कटनी के झिर्री गांव में सरपंच ने आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की, वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरपंच महेश अब भी फरार है. मारपीट का मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज. एएसपी संतोष डेहरिया के मुताबिक आरोपी की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिर्री गांव में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गांव के सरपंच महेश अपने भाइयों के साथ युवक को लाठी से पीटते हुए नजर आ रहा है.

पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों योगेन्द्र और चूड़ामन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सरपंच महेश फरार है.

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, जिसकी शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी. जांच के बाद पुलिस ने मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

एएसपी ने बताया कि घटना आपसी विवाद से जुड़ी है, लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस सरपंच की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है.

Topics mentioned in this article