Guna gang rape: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक आदिवासी महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस दौरान पीड़िता ने विरोध किया तो उसके सिर पर शराब की बोतल मार दी गई.
मामला बमोरी का है जहां, महिला को कार में लिफ्ट देने के बाद बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला किया गया. घटना 11 मई की बताई जा रही है. इस मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने जब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद घटनाक्रम का खुलासा किया.
बस का इंतजार कर रही थी महिला...
11 मई को जब पीड़ित महिला अपने गांव जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान बलराम किरार अपनी कार लेकर महिला के पास पहुंच गया. कार में पहले से तीन अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए थे. आगे जाकर बलराम किरार ने कार रोक ली और वह चारों उसके साथ छेड़छाड़ व खींचातानी करने लगे एवं विरोध करने पर मारपीट की गई. महिला ने विरोध किया तो उसके सिर पर शराब की बोतल मार दी. चारों बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए.
मामला दर्ज
घायल अवस्था में महिला ने बमोरी थाने पहुंचकर आरोपियों की शिकायत की, जिस लेकर आरोपी बलराम किरार एवं अन्य अज्ञात तीन के विरूद्ध बमौरी थाने में अप.क्र. 101/25 धारा 74, 75, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. बलराम किरार ने महिला को अपनी कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया था. बीच रास्ते में महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. बलराम किरार और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो लोगों की गिरफ्तारी शेष है.