‘इंडिया रूरल कोलोक्वि’ का आयोजन, ग्रामीण मध्य प्रदेश के सुसंगत विकास और समुन्नति के लिए ये रणनितियां

India Rural Colloquy: मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा इंडिया रूरल कोलोक्वि का आयोजन आज से शुरू हो रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रामीण एमपी के विकास के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन

MP News in Hindi: भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद गरीबी और असमानता की चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतर-विषयक संवाद और व्यावहारिक विचार-विमर्श के लिए ‘इंडिया रूरल कोलोक्वि' का आयोजन ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) द्वारा 1-8 अगस्त के बीच राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. ये आयोजन हर साल इस समय में किया जाता है. इस बार समृद्ध ग्रामीण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की स्थापना की दिशा में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सुसंगत विकास के लिए व्यापक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जानी है. इसके लिए 1 अगस्त को आईआईएफएम भोपाल के सभागार में एक ‘क्षेत्रीय संगोष्ठी' का आयोजन किया जा रहा है.

सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

इस एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. महिला बाल विकास मंत्री निर्मल भूरिया मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल विशेष अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. ‘मध्य प्रदेश रूरल कोलोक्वि' का उद्देश्य एमपी के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में राज्य के विभिन्न हितधारकों जैसे सरकार, समाज और बाज़ार के महत्वपूर्ण लोगों के साथ ग्रामीण आम जन विशेषकर महिलाओं और युवाओं की आवाज और अंतर्दृष्टि को शामिल करना है, जिससे राज्य की ग्रामीण गरीबी और असमानता पर एक वृहत चर्चा हो सके और इसके समाधानों के प्रयासों पर संयुक्त रूप से जोर दिया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बस्तर ओलंपिक को मिला 'खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स' का दर्जा, रायपुर और बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज

Advertisement

पद्मश्री जनक पालटा मैकगिलिगन होंगी शामिल

समृद्ध एमपी की परिकल्पना की दिशा में चर्चा के लिए कार्यक्रम में पद्मश्री विजेता डॉ. जनक पालटा मैकगिलिगन को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही, ग्रामीण स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण जीवन स्तर स्थापित करने में स्थानीय शासन की प्रभावी एवं महत्वपूर्ण भूमिका के साथ स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख कारकों पर ध्यान केंद्रित करने एवं प्रभावी रणनीतियों की पहचान करने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की पैनल चर्चा करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'सीएम को गृह मंत्री का पद किसी और को सौंप देना चाहिए', सदन में कानून व्यवस्था के मामले पर कांग्रेस का बयान

Topics mentioned in this article