इंदौर : बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपए का नेग नहीं मिला तो पालतू बिल्ली उठा ले गए ट्रांसजेंडर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ट्रांसजेंडर के एक समूह की ओर से एक महिला के घर से विदेशी प्रजाति की पालतू बिल्ली को कथित तौर पर 'अगवा' किए जाने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रांसजेंडर के समूह पर पालतू बिल्ली को अगवा करने का आरोप

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ट्रांसजेंडर के एक समूह की ओर से एक महिला के घर से विदेशी प्रजाति की पालतू बिल्ली को कथित तौर पर 'अगवा' किए जाने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपए के नेग की मांग पूरी नहीं होने पर इस समूह ने यह हरकत की. शहर के सूर्यदेव नगर में रहने वाली रुचिका गडकरी (33) ने मंगलवार को बताया कि उनकी बहन ने कुछ दिन पहले बच्ची को जन्म दिया है और वह उसकी देखभाल के लिए मायके में रह रही हैं.

गडकरी ने बताया, 'ट्रांसजेंडर का एक समूह सोमवार को हमारे घर आया और बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपए का नेग मांगा. मेरी मां ने उन्हें इतनी रकम देने में असमर्थता जताते हुए उन्हें 2,500 रुपए का नेग दिया, लेकिन ट्रांसजेंडर ने अभद्र बर्ताव किया और वे हमारे घर से हमारी पालतू बिल्ली को जबरन अपने साथ ले गए.' महिला ने आरोप लगाया कि ट्रांसजेंडर ने मनचाहा नेग नहीं मिलने पर नवजात बच्ची को जबरन अपने साथ ले जाने की धमकी भी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : इंदौर, भोपाल से जबलपुर तक... रक्षाबंधन पर बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

'हमें हमारी बिल्ली वापस चाहिए'
उन्होंने कहा कि पर्शियन प्रजाति की बिल्ली के कथित 'अपहरण' को लेकर उनके परिवार ने ट्रांसजेंडर के समूह के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस थाने में तहरीर दी है, लेकिन अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement
गडकरी ने रुआंसे स्वर में कहा, 'हमें हमारी बिल्ली वापस चाहिए. वह हमारे परिवार की सदस्य की तरह है.'

द्वारकापुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि गडकरी परिवार की तहरीर मिली है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article