Direct Train To Sidhi: अभी तक रेल की सुविधा से अछूत रहे सीधी जिला मुख्यालय तक जल्द ट्रेन सीधे पहुंचने को लगभग तैयार है. जिले वासियों को सपने को साकार होने में अब महज चंद दिनों का फासला रह गया है. माना जा रहा है कि साल 2026 तक सीधी जिला मुख्यालय तक ट्रेन पहुंचने का सपना आकार ले लेगा.
ये भी पढ़ें-जवानों के घर पहुंचकर IG, DIG और SSP ने मनाई दिवाली, 3 दिन से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिजन हुए भावुक
42 साल पहले हुआ था ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का शिलान्यास
गौरतलब है साल 1982- 83 में मध्य प्रदेश के सीएम रहे स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह के द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास कराया गया था, तब से यह परियोजना लगातार अटक-अटक कर चल रही थी. परियोजना का काम धीरे-धीरे कार्य होता रहा और रुकता भी रहा, जिससे परियोजना को पूरे होने में 42 वर्ष का समय लग गया.
42 वर्ष बाद सपना होगा साकार, रेल से जुड़ेगा सीधी जिला मुख्यालय
रिपोर्ट के मुताबिक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा से सीधी जिले के बघवार ,रामपुर तक लगभग 42 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है .निर्माण कार्य अभी भी जारी है. सोन नदी के करवाह घाट में 800 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य भी अंतिम छोर पर है, जहां ट्रैक बिछाने का कार्य भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान
प्रगति पर है सीधी जिला मुख्यालय के उत्तरी छोर के स्टेशन का कार्य
उल्लेखनीय है सीधी जिला मुख्यालय के उत्तरी छोर पर बनने वाले मधुरी रेलवे स्टेशन कार्य काफी प्रगति पर है. निर्माण कार्य का अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता हैं. रेल लाइन परियोजनाओं को लेकर के काफी गंभीर सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा लगातार कार्य पर नजर रखे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि 2026 तक सीधी को एक बड़ी सौगात मिले.