Train Accident: मध्य प्रदेश के देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे पटरी पर रील बनाते समय मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक घटना में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान विकास नगर निवासी आलोक और शंकर नगर निवासी सन्नी के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब मालवा एक्सप्रेस इंदौर की ओर जा रही थी, जबकि बिलासपुर एक्सप्रेस देवास की ओर आ रही थी. इसी दौरान दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो रील बना रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ जाने से वे उसकी चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. हादसे के चलते बिलासपुर एक्सप्रेस करीब 30 मिनट तक रेलवे पटरी पर खड़ी रही, जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- पहले 2023 और 2024 की पैरामेडिकल की परीक्षाएं कराई गई 2025 में, अब स्कॉलरशिप पर भी संकट
इस पूरे मामले को लेकर औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि दोनों युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के ही निवासी थे. रेलवे पटरी पर रील बनाते समय यह हादसा हो गया, जिससे इन दोनों की जान चली गई. लिहाजा, उन्होंने युवाओं से अपील की है कि रेलवे पटरी जैसे खतरनाक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों से बचें. रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेनें गुजरती हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. सभी युवा सुरक्षित रहें और सतर्कता बरतें.