पैर फिसलने से नदी में डूबा किशोर, बचाने के लिए कूद पड़ी दो महिलाएं... पल भर में तीनों की हुई मौत 

MP Ujjain News in Hindi :  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) से एक दर्दनाक हादसे की खबर है. ज़िले के महिदपुर (Mahidpur) में शिप्रा नदी (Shipra River) के रावला घाट (Ravla Ghat) पर गुरूवार शाम देखते ही देखते तीन लोग डूबकर मौत के आगोश में समा गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पैर फिसलने से शिप्रा नदी में डूबा किशोर, बचाने के लिए कूद पड़ी दो महिलाएं... तीनों के शव बरामद 

Tragic Incident in Ujjain : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) से एक दर्दनाक हादसे की खबर है. ज़िले के महिदपुर (Mahidpur) में शिप्रा नदी (Shipra River) के रावला घाट (Ravla Ghat) पर गुरूवार शाम देखते ही देखते तीन लोग डूबकर मौत के आगोश में समा गए. आनन-फानन में पुलिस को खबर दी गई. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पुलिस डूबे हुए लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गई. चूंकि नदी का पानी ज़्यादा था और दबाव के चलते तीनों गहराई में चले गए. इसके बाद तीनों के शव को बाहर निकाला गया. जान बचाने की कोशिश में तीनों को अस्पताल भी लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही परिजानों में मातम का माहौल पसर गया. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं.

कैसे हुआ हादसा ? 

दरअसल, गुरुवार को महिदपुर में शिप्रा नदी के रावला घाट पर एक परिवार घूमने गाया था. 17 साल का वकार अहमद अपने  परिवार के करीब सात लोगों को लेकर घाट पहुंचा. यहां कुछ देर रुकने के बाद वकार नदी में नहाने चला गया. अंदर जाते ही उसका पैर फिसल गया. जिससे वो गहरे पानी में जाने लगा. उसे डूबता देख उसकी बुआ बुलबुल (21) और चाची शाहीन (24) भी नदी में कूद पड़ी. दोनों महिलाओं ने न आव देखा न ताव और एकदम से छलांग लगा दी. इसी बीच पानी का बहाव तेज़ होने के चलते तीनों गहराई में डूबने लगे. कुछ ही देर में तीनों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

परिवार में छाया मातम 

तीन लोगों की नदी में डूबने की खबर मिलते ही महिदपुर के लोग रावला घाट पर पहुंचने लगे. इसी के साथ पुलिस प्रशासन भी टीम के साथ घाट पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों ने नदी में कूद कर डूबे हुए तीनों लोगों को बचाने की पुरजोर कोशिश की....और नदी से निकलकर एंबुलेंस की सहायता से शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से महिदपुर में मातम पसर गया. महिदपुर पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

MP में धड़ल्ले से क्यों काटे जा रहे 'बाओबाब' ? 10 लाख में बिकने वाले एक पेड़ की जानिए कहानी

Advertisement

Topics mentioned in this article