MP News in Hindi : शिवपुरी में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ईमानदारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना शिवपुरी के गुरुद्वारा चौराहे की है जहां ट्रैफिक पुलिस का एक जवान ड्यूटी पर तैनात था. दोपहर करीब 3 बजे उसे सड़क पर 500-500 के नोट पड़े मिले. कुल मिलाकर यह रकम 10,000 रुपये थी. उसी समय एक किसान जो गांव से अपने परिवार के लिए सर्दी में पहनने के लिए गर्म कपड़े खरीदने आया था.... वो बाजार में अपने गिरे हुए पैसे ढूंढ रहा था. उसकी जेब से पैसे गिर गए थे और वह इधर-उधर परेशान होकर उन्हें तलाश रहा था. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने जब उस किसान को परेशान देखा, तो उससे पूछताछ की. किसान ने बताया कि उसकी जेब से 10,000 रुपये गिर गए हैं. वह यह रकम वूलन मार्केट में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लाया था.
किसान ने बताई पैसे गुम होने की बात
ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने किसान को थाने ले जाकर खोए हुए पैसों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए. इन फुटेज में यह साफ दिखा कि किसान वूलन मार्केट में आया था और गुरुद्वारा चौराहे से भी गुजरा था.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
लौटाए 10,000 रुपये
CCTV फुटेज से पुष्टि होने के बाद पुलिस ने किसान के 10,000 रुपये उसे वापस लौटा दिए. अपनी खोई हुई रकम पाकर किसान की आंखों में खुशी थी. उसने पुलिसकर्मी को दुआ देते हुए कहा, "जुग जुग जियो बेटा. " इसके बाद किसान भावुक हो उठा.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज