भिंड में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत, 25 से अधिक बाराती घायल

Tractor Trolley Overturned : मध्य प्रदेश के भिंड में देर रात दो अलग-अलग बड़े सड़क हादसे हुए हैं.  बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी. इस दौरान 25 से अधिक लोग घायल हुए थे. ताजा अपडेट के मुताबिक, सुबह तीन बारातियों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं, दूसरे मामले में बरातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस बिजली के खंभे से जाके भिड़ गई, जिसमें करीब 14 बराती घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhind Road Accident : मध्य प्रदेश के भिंड में बुधवार रात करीब 10 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. दतिया के मांगरोल से लहार आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से करीब 25 से अधिक बराती घायल हुए थे. सुबह इस मामले में सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतक महिला हैं. गंभीर घायलों की संख्या बढ़ गई है. लहार के असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव के पास यह हादसा हुआ है. वहीं, जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जहां बरातियों से भरी तेज रफ्तार बस बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे करीब 14 लोग घायल हुए हैं. जबकि, एक की हालात गंभीर है. ग्वालियर रेफर किया गया है.

दतिया के मांगरोल से लहार आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से करीब 25 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में तीन महिला बरातियों की मौत हुई है. वहीं, असवार थाना क्षेत्र में बरातियों से भरी बस बिजली के खंभे से भिड़ गई. बस में सवार 14 बराती घायल हुए हैं. यानी दो अलग-अलग सड़क हादसे में कुल घायलों की संख्या 39 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- CG News: बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदा युवक, शरीर से नहीं निकला खून... CCTV फुटेज आया सामने

Advertisement

पसरा मातम

सभी घायलों को लहार अस्पताल भेजा गया है. वहीं, गंभीर घायलों को नजदीकी दतिया के सेवढ़ा सिविल अस्पताल में चल  इलाज चल रहा है. घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. असवार थाना क्षेत्र का मामला है. वहीं, सामान्य इलाज के बाद आठ मासूमों को घर भेजा गया. दतिया के मंगरोल से भिंड के असवार आ रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार बारात. घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पहुंचे. असवार थाना क्षेत्र का मामला है. इस घटना से क्षेत्र में,और शादी स्थल पर मातम पसर गया है. 

दूसरा सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस खंभे से टकराई

भिंड में बुधवार को हुए सड़क हादसे में करीब 14 लोग घायल हुए हैं. बता दें, बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलो को गोहद अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, एक गंभीर घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. मुरैना के अम्बाह तहसील से मालनपुर मान सरोवर होटल की और बस आ रही थी.मालनपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: जाम की टेंशन हुई खत्म, फर्राटा भरते हुए रीवा के रास्ते जा सकते हैं प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने