![CG News: बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदा युवक, शरीर से नहीं निकला खून... CCTV फुटेज आया सामने CG News: बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदा युवक, शरीर से नहीं निकला खून... CCTV फुटेज आया सामने](https://c.ndtvimg.com/2025-02/5j7pdfno_raipur-suicide-_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दुखद घटना घटी, जहां बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो पहले बेबीलॉन टावर में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी छूट गई थी.
खुदकुशी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक नीचे गिरता है और उसकी चप्पल उछलकर दूर जा गिरती है. हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी युवक के शरीर से एक बूंद भी खून नहीं निकला.
एमपी का रहने वाला था युवक
जानकारी के अनुसार, युवक मूल रूप से मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था. यहां पर वह किराए पर रहता था. युवक शादीशुदा है और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा था. पुलिस ने युवक के घरवालों से संपर्क कर मामले की जानकारी दे दी है.
पहले बेबीलॉन में ही काम करता था युवक
मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय बसोने पहले बेबीलॉन टावर में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी छूट गई थी. इसके बाद वह दूसरे होटल में काम करने लगा था. तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Raipur Robbery Case: रायपुर में 60 लाख की डकैती, बदमाशों ने आर्मी की ड्रेस में घटना को दिया अंजाम