Bhopal: मध्यप्रदेश वाकई गजब है! राजधानी में बना एक फ्लाईओवर और कीमत चार, ऐसा कैसे संभव है?

MP Flyover Scam: भोपाल में एक अहम फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ. इसमें सीएम मोहन यादव ने फीता काटा. इसमें चौंकाने वाली बात ये थी कि इस फ्लाईओवर की लागत चार जगहों पर अलग-अलग लिखी हुई थी. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल में बने नए फ्लाईओवर में बड़े गड़बड़ी का खुलासा हुआ

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) को कल एक खास फ्लाइओवर का सौगात मिला. भोपाल वासियों ने इसके लिए लंबा इंतजार किया. लेकिन, जब फ्लाइओवर (Bhopal Flyover) वजूद में आ गया है, तो इसने शहर वालों को फिर से चौंकाया है. एक फ्लाइओवर की चार अलग-अलग लागत सामने आई है. एनडीटीवी के कैमरे पर सबकुछ प्रत्यक्ष है. आइए आपको इस दिलचस्प आंकड़े के बारे में बताते हैं.

एक ब्रिज और चार कीमत

23 जनवरी को भोपाल के लोगों का लंबा इंतजार खत्म हुआ और भोपाल वाले नए-नवेले फ्लाइओवर से गुजरने लगे. लेकिन, पट्टिकाओं पर इसकी कीमत अलग-अलग लिखी हुई है. इस फ्लाइओवर की कीमत के चार आंकड़े हैं सामने आए हैं. जब इस ब्रिज का लोकार्पण होने वाला था, तब इसे बनाने वाली एजेंसी लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता केपीएस राणा ने इसकी लागत 153 करोड़ बताई थी. लेकिन, जब फ्लाइओवर की उद्घाटन शिला पट्टिका से पर्दा उठा तो दो आंकड़े और निकल कर सामने आ गए.

इतना बताया गया कीमत

भोपाल में बने फ्लाईओवर का पीडब्लूडी इंजीनियर ने कीमत 153 करोड़ रुपये बताई थी. जबकि, एक पट्टिका पर 120 करोड़ लागत का जिक्र नजर आया. दूसरी पट्टी में लागत 140 करोड़ बताई गई. मजेदार बात ये थी कि दोनों आमने-सामने लगी थी. फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिज की लागत को लेकर नया खुलासा कर दिया और इसकी कीमत 156 करोड़ रुपये बताई. 

ये भी पढ़ें :- GIS 2025 : भोपाल में जुटेंगे दिग्गज इन्वेस्टर्स, एयरपोर्ट से लेकर राजधानी भर में सुरक्षा के इंतेज़ाम पक्के

नाम को लेकर भी हुआ था विवाद 

लागत के विवाद से पहले इस ब्रिज के नाम को लेकर भी विवाद हो चुका है. इसका नाम पहले गणेश गायत्री फ्लाईओवर, यानी जीजी फ्लाइओवर रखा गया था. फिर मुख्यमंत्री ने इसका नाम अंबेडकर फ्लाईओवर कर दिया, जिस पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gwalior Crime: ड्यूटी पर गया था पुलिस आरक्षक, घर में घुसे चोर और उड़ा ले गए लाखों के गहने व नकदी

Topics mentioned in this article