MP News Today: दुष्कर्म मामले में पुलिस हिरासत में भाजपा नेता; कूनो से भाग गया चीता; ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का पुलिस ने किया भंडाफोड़

MP Latest News: 4 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश के कई जिलों से बड़ी क्राइम से जुड़ी खबरें सामने आई. टीकमगढ़ में भाजपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामला नाबालिग के साथ रेप से जुड़ा बताया गया है. दूसरी तरफ, मैहर में स्कूली बच्चों की वैन पलटने से 14 बच्चे घायल हो गए. साथ ही, कूनो नेशनल पार्क से एक बार और एक चीता भाग गया. आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP Today News: आज की मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

Madhya Pradesh Top News Today: मध्य प्रदेश से 4 मार्च 2025 को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. इसमें ज्यादातर मामले अपराध और घटना संबंदित थे. पहला मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) से सामने आया, जहां नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में एक भाजपा नेता को हिरासत में लिया गया है. मैहर (Maihar) जिले में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन पलट गई. इस घटना में 14 बच्चे घायल हो गए. उधर कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक बार फिर एक चीता फरार हो गया. बैतूल जिले में एचडीएफसी बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. इधर इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा के मामले में पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं.

मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें-

Tikamgarh News: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में 

टीकमगढ़ से पुलिस ने एक भाजपा नेता को अपने होटल में रेप के आरोपी को संरक्षण देने के आरोप में हिरासत में लिया है. इसके बाद पार्टी ने उसे प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है.

Advertisement

Maihar News: मैहर में स्कूली बच्चों का वैन पलटने से 14 छात्र घायल

मैहर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जिले के ताला थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सड़क हादसे हो गया जिसमें 10 छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा पोड़ीखुर्द गांव के पास हुआ, जब स्कूल वैन का टायर फटने से वाहन बेकाबू होकर पलट गया. 

Advertisement

Kuno National Park: फिर भागा चीता अग्नि

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल मे आजाद घूम रहे चीते में से एक चीता फिर कूनो की सीमा को लांघ कर भाग गया. अग्नि नाम का चीता एक फिर कुनो के जंगल से निकल कर ओछापुरा के इलाके में पहुंच गया है. 

Advertisement

Betul News: किसी के एफडी के पैसे गायब, तो किसी के नाम पर बनाया फर्जी क्रेडिट कार्ड

बैतूल जिले में बैंक पर ग्राहकों की जमापूंजी के गबन और ग्राहकों का पैसा आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है. छह से ज्यादा ग्राहकों ने गबन की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग माध्यमों से लाखों का गबन किया है. 

Indore News: ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का चल रहा था खेल, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने के लिए एक फ्लैट में बैठकर काम किया था. 

ये भी पढ़ें :- गजब का फर्जीवाड़ा ! 100x50 फीट की एक ही इमारत में 425 बेड के चार अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज

Sagar News: पहले दिया इमोशनल सपोर्ट, फिर तीन माह की मासूम को अपने कब्जे में ले लिया

सागर जिले में एक बेसहारा तीन महीने की बच्ची के अवैध रूप से दत्तक ग्रहण का मामला सामने आया है. उसका कहना है कि आरोपी ने मासूम को अपने कब्जे में ले लिया और कागजों में उसका नाम और जानकारी बदल दी. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं. 

ये भी पढ़ें :- Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: शिवराज बने बाराती ! अपनी 'अमानत' लेने जोधपुर पहुंचे कार्तिकेय