MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन जगहों में है सबसे ज्यादा डिमांड, इतना है प्रोडक्शन

Tomato Farming: कुछ वर्षों से किसानों में टमाटर उत्पादन के प्रति आकर्षण बढ़ा है. राज्य सरकार भी टमाटर के बीज 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. टमाटर पर आधारित लघु उद्योगों की संख्या भी बड़ी है. PMFME योजना से किसानों को फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगना आसान हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tomato Production: एमपी बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन राज्यों में है सबसे ज्यादा डिमांड

Tomato Production in MP: मध्यप्रदेश देशभर में सब्जी उत्पादन के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. प्रदेश में किसानों द्वारा 12 लाख 85 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है. इनमें सर्वाधिक उत्पादन टमाटर का है. मध्यप्रदेश टमाटर के उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है. मध्यप्रदेश में 2024-25 में एक लाख 27 हजार 740 हैक्टर में टमाटर की खेती की गई है इसमे 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन का उत्पादन संभावित है. बीते 4 वर्षों में प्रदेश में टमाटर के रकबे में 16,776 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है. वर्ष 21-22 में प्रदेश में 1,10,964 हेक्टेयर में किसानों द्वारा टमाटर की खेती की गई थी जो वर्ष 24-25 में बढ़कर 1 लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर हो गया है, जो बाजार में टमाटर की मांग और प्रदेश के टमाटर की पहचान का ही परिणाम है.

यहां है MP के टमाटर की डिमांड

मध्यप्रदेश के टमाटर की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में मांग काफी ज्यादा है. किसानों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का परिणाम है कि टमाटर का उत्पादन सब्जियों में सर्वाधिक 28.92 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है. प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की औसत उत्पादकता 15.02 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है.

कुछ वर्षों से किसानों में टमाटर उत्पादन के प्रति आकर्षण बढ़ा है. राज्य सरकार भी टमाटर के बीज 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. टमाटर पर आधारित लघु उद्योगों की संख्या भी बड़ी है. PMFME योजना से किसानों को फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगना आसान हुआ है. 

मध्यप्रदेश में उद्यानिकी फसलों का कुल रकबा 26 लाख 91 हजार हेक्टर में से प्रदेश में किसानों द्वारा 12 लाख 40 हजार हेक्टेयर में 245 लाख 98 मीट्रिक टन सब्जी का उत्पादन कर देश में तीसरे स्थान पर बना हुआ है. सब्जियों फसलों में टमाटर, धनिया और लहसुन के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है.

अनूपपुर के किसानों ने टमाटर उत्पादन में रचा नया इतिहास

अनूपपुर जिले के 15 हजार किसानों ने टमाटर की खेती कर एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन टमाटर की रिकॉर्ड पैदावार की है. जिले के तीन प्रमुख क्लस्टर जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में टमाटर की खेती व्यापक रूप से की जा रही है. इससे लगभग 15,500 किसान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं. जिले में हाइब्रिड एवं स्थानीय किस्मों के टमाटर की खेती की जा रही है.

Advertisement
राज्य सरकार द्वारा बीज ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति पर 50-50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है. इससे किसानों की लागत कम और उत्पादन के साथ आय बेहतर हुई है.

अनूपपुर जिले का टमाटर मध्यप्रदेश के शहडोल, रीवा और सतना सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर और महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों तक भेजा जा रहा है. इससे किसानों को बाजार की उपलब्धता के साथ-साथ बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है. किसानों की आय वृद्धि के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर विपणन सुविधा भी उद्यानिकी विभाग द्वारा विकसित की गई है. टमाटर की खेती में प्रति हेक्टेयर 50 से 60 हजार रुपए की लागत आती है. इससे किसानों को डेढ़ से 2 लाख रुपए तक का मुनाफा प्राप्त हो रहा है. प्रति एकड़ के हिसाब से यह मुनाफा एक लाख रुपए तक पहुंच रहा है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है.

यह भी पढ़ें : iPhone 17: आईफोन 17 का इंतजार इस तारीख को होगा खत्म; Apple कर सकता है कई बड़े ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Phoolon Ki Kheti: फूलों की खेती से महक उठा मध्य प्रदेश; देश में तीसरे स्थान पर MP, ऐसे बढ़ा फूलों का उत्पादन

यह भी पढ़ें : Cotton Farming: कपास उत्पादकों के लिए खुशखबरी; अब इस कॉटन से नहीं होगी खुजली, ग्वालियर में विकसित हुए बीज

Advertisement