Bargi Dam: आज खुलेंगे बरगी बांध के सात गेट, नर्मदा का बढ़ेगा जलस्तर, प्रशासन की अपील-नदी से बनाएं दूरी

MP News: जबलपुर में भारी बारिश के चलते बरगी डैम में पानी की आवक काफी तेज हो गई है, जिसके चलते डैम 65 प्रतिशत तक भर चुका है. प्रशासन आज डैम के सात गेट खोलेगा, जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी से उचित दूरी बनाए रखें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बरगी बांध के गेट खोले जाएंगे. (फाइल फोटो)

Rain Water in Madhya Pradesh: बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के नदी, नाले व बांध लबालब भरे हुए हैं. जबलपुर (Jabalpur) के रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध (Bargi Dam) के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज सोमवार, 29 जुलाई को डैम के गेट खोले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, परियोजना प्रबंधन (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) दोपहर एक बजे डैम के इक्कीस में से सात गेट खोलेगा. इन गेटों को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोला जाएगा, जिनसे 35 हजार 562 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी की निकासी की जाएगी.

डैम के गेट खोले जाने के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है. जिसके चलते परियोजना प्रशासन ने नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

दोपहर में खुलेंगे बरगी बांध के गेट

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार, जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर रविवार 28 जुलाई को शाम 6 बजे बजे 418.55 मीटर पहुंच गया है और बांध लगभग 65 प्रतिशत भर चुका है. कार्यपालन यंत्री ने बताया कि वर्तमान में बांध में पानी की आवक को देखते हुए इसका जलस्तर आज सोमवार 29 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 419 मीटर तक पहुंचने की संभावना है, जो ऑपरेशन मैनुअल के अनुसार 31 जुलाई तक 418 मीटर के निर्धारित स्तर से ऊपर है. बता दें कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.

Advertisement

इतना पानी छोड़ा जाएगा

अजय सूरे ने बताया कि रविवार की शाम 6 बजे की स्थिति में बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगभग 2 हजार 500 घन मीटर प्रति सेकंड जल की आवक हो रही है. इसे देखते हुए इसके जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सात जलद्वार (स्पिल-वे गेट) 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले जाएंगे. इनसे 1 हजार 007 घन मीटर (35 हजार 562 घन फुट) प्रति सेकंड जल की निकासी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुए जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

इतना बढ़ेगा नर्मदा का जलस्तर

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में बाढ़ का खतरा, अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश, सीएम मोहन ने देर रात किया औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें - Diarrhea in Maihar: मैहर में नहीं थम रहा डायरिया का कहर, अब तक चार की मौत, ये तीन गांव बने हॉटस्पॉट

Topics mentioned in this article