ऊपर वाला सब देख रहा है! भोपाल में अब CCTV से होगी 'भिखारियों' की निगरानी, भीख लेने-देने पर होगा एक्शन

Beggar Free Bhopal: भोपाल कलेक्टर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत पूरे जिले में भिक्षावृत्ति प्रतिबंधित किया था. लेकिन इसका असर कुछ ज्यादा दिखा नहीं. वहीं अब स्मार्ट सिटी भोपाल में सीसीटीवी से भिखारियों पर निगरानी करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Beggar Free Bhopal: भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान

Beggar Free Bhopal: भोपाल जिले में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर (Bhopal Collector) कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर बीते महीने भोपाल में भीख देने और भीख लेने दोनों पर रोक लगा दी गई थी, हालांकि आदेश जारी होने के बाद कुछ दिनों में ही फिर से वही स्थिति बनी और भिक्षुक दोबारा सड़कों पर नज़र आने लगें. अब भिक्षावृत्ति के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक ली, बैठक में निर्णय लिया गया है कि भोपाल स्मार्ट सिटी (Bhopal Smart City) के ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरों (CCTV) की मदद से भिक्षा देने और लेने वाले लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा

भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के साथ ही सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर ऑडियो-वीडियो विजुअल्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भोपाल का संदेश प्रसारित किया जाएगा.

KKR vs SRH: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच होगा रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

नगर निगम भोपाल की डोर- टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर भी भिक्षावृत्ति उन्मूलन को लेकर संदेश चलाए जाएंगे जिससे आम नागरिकों में यह समझ बढ़े कि भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई और अपराध है, जिसकी आड़ में कई बार नशा, असामाजिक और आपराधिक गतिविधियां पनपती हैं.

Chaitra Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां

Advertisement

भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए एसडीएम की मॉनीटरिंग में सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम, नगर निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त दल बनाये गये हैं जो आ औचक कार्रवाई करेंगे.  शांति समिति की बैठक में धर्मगुरुओं के माध्यम से भी समाज में जागरूकता का संदेश फैलाया जाएगा, सामाजिक न्याय विभाग जिले के सभी अनुविभागीय क्षेत्रों में एक टीम गठित करेगा जो इस अभियान को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करेंगे.

यह भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, जानिए पक्ष-विपक्ष के वोट, ये रहा Video

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Politics: महादेव सट्‌टा एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाए कई सवाल, ED की Raid को लेकर यह कहा