झाड़ियों में रोता-बिलखता मिला नवजात शिशु, बच्चे को जन्म देते ही निर्दयी बनी मां, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

MP News: प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करवाने के बाद एक मां अपने नवजात शिशु को जिला अस्पताल के पास झाड़ियों में फेंक कर चली गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक मां इतनी निर्एदयी बन गई कि पैदा होते ही अपने मासूम बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया. रोता-बिलखता बच्चा जिला अस्पताल कैंपस में पुलिस चौकी के पास झाड़ियों में मिला.इस बच्चे के बारे में जैसे ही जिला अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टरों को पता चला तो डॉक्टरों की टीम ने इस बच्चे को झाड़ियों से उठाकर जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार जारी है . 

पुलिस ने मां को पकड़ा 

वहीं लोगों की जागरूकता के कारण इस बच्चे की जान बच गई और इसको फेंकने वाली उसकी मां और उनके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.  जिसमें पता चला कि एक बाइक पर तीन लोग आए थे. जिसने इस बच्चे को अस्पताल की झाड़ियों में फेंक दिया. महिला ने आखिर ऐसा क्यों किया फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है. पुलिस पूछताछ कर रही है. 

पुलिस कर रही है जांच 

यह डिलीवरी एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी. पुलिस ने रात में ही सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद इनको पकड़ लिया. जिसमें यह छतरपुर जिले के घुवारा  तहसील के पड़वा गांव के बताए जा रहे हैं.पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. जिनसे कोतवाली में पूछताछ जारी है. 

ये भी पढ़ें "निर्वस्त्र कर न घुमाया तो नाम बदल देना..." महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया तो BJP नेता ने दी धमकी, पार्टी ने पद से हटाया 

Advertisement

ये भी पढ़ें CM हेल्प लाइन में झूठी शिकायत और गाली-गलौच करना पड़ा भारी, युवक के खिलाफ FIR दर्ज

Topics mentioned in this article