नप गए नेता जी! पत्रकारों से बदसलूकी पड़ी भारी; पुलिस ने मंडल महामंत्री के खिलाफ दर्ज किया केस

टीकमगढ़ में BJP Mandal Mahamantri धर्मेंद्र मोदी द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता का Video Social Media पर Viral होते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर ली. इस Journalist Abuse Case को Freedom of Press India का बड़ा मुद्दा माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Leader Controversy: टीकमगढ़ जिले में बीजेपी मंडल महामंत्री को पत्रकारों से अभद्रता करना भारी पड़ गया. पत्रकारों को गालियां देने और अपमानित करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेता पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर दिया.

पत्रकारों को दी थी गालियां

जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ मंडल के बीजेपी महामंत्री धर्मेंद्र मोदी एक मेडिकल स्टोर संचालक हैं. कुछ समय पहले उनके मेडिकल स्टोर में अनियमितताओं को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की थी. इससे नाराज होकर धर्मेंद्र मोदी ने जिले के पत्रकारों को बेहद आपत्तिजनक भाषा में गालियां दीं और अपमानित किया.

वायरल वीडियो ने बढ़ाया मामला

नेता जी की यह हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. वीडियो सामने आते ही पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पत्रकारों ने साफ कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पुलिस ने तत्काल दर्ज किया केस

शिकायत मिलने के बाद मोहनगढ़ थाना पुलिस ने धर्मेंद्र मोदी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: बिहार की तर्ज पर एमपी में शुरू होगी SIR, गरमाई सियासत, BJP-कांग्रेस आमने-सामने

पत्रकार एकजुट, कार्रवाई की मांग तेज

इस घटना के बाद पत्रकारों में काफी आक्रोश है. वे स्पष्ट कह रहे हैं कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा और दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी ही चाहिए. अब मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं बच पाएंगे मिलावटखोर! इंदौर में सीएम मोहन यादव ने शुरू की हाईटेक फूड एंड ड्रग लैब

Advertisement