टीकमगढ़ में अवैध फैक्ट्री पर भोपाल क्राइम ब्रांच का छापा, मछली परिवार से जुड़ा कनेक्शन ! कट्‌टे सहित अवैध हथियार बनाने की मशीनें जब्त

Bhopal Crime Branch: भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वो काफी समय से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tikamgarh News: भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को टीकमगढ़ जिले में छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यह फैक्ट्री कई सालों से रामगढ़ गांव में चल रही थी. इसे छापेमारी के दौरान मात्रा में हथियार जब्त किया गया. 

मछली परिवार से जुड़ा तार

सूत्रों के मुताबिक, भोपाल के मछली परिवार से तार जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है. वहीं अधिकारियों ने फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम के साथ स्थानीय जतारा थाना पुलिस टीम भी थी. 

दरअसल, भोपाल में हथियार के साथ पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने ये हथियार टीकमगढ़ जिले से खरीदे थे. इसी जानकारी के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेकर रामगढ़ गांव पहुंची और वहां छापा मारा.

मिस्त्री के काम की आड़ में कर रहा था अवैध काम

भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वो काफी समय से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. सूत्रों के मुताबिक,आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा रामगढ़ में मिस्त्री के साथ-साथ गाड़ियों की बॉडी बनाने का भी काम करता था. इसी की आड़ में वो अवैध हथियार भी बनाता था. 

Advertisement

इलाके में मचा हड़कंप 

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री का भोपाल के मछली परिवार से तार जुड़े हुए. भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम टीकमगढ़ जिले में दो दिन से डेरा डाले हुए थी. आज टीम ने छापा मारकर अवैध हथियार की फैक्ट्री को बेनकाब  किया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया. क्राइम ब्रांच की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. 

ये भी पढ़े: Trupti Kathail: छतरपुर की तृप्ति कठैल को मिला राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान, 12 साल से बेसहारा बेटियों को दे रही सहारा, जानिए कैसे बनीं दीदी मां

Advertisement
Topics mentioned in this article