पानी में शावकों की मस्ती, दांव-पेंच सिखाती टाइग्रेस मॉम.. सतपुड़ा से बाघिन मछली और शावकों की मनमोहक Video

Satpura Tiger Reserve: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में खेल-खेल में बाघिन मछली अपने शावकों को पानी में शिकार के दांव-पेंच सिखाती नजर आ रही है. टाइगर फैमिली की ये मनमोहक नजारा पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नर्मदापुरम में सैलानियों को हुए बाघ के दीदार.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) से टाइगर फैमिली के लाड़-दुलार और मस्ती के VIDEO सामने आए हैं. बाघिन मां के साथ शावक खेल रहे हैं. खेल-खेल में बाघिन उन्हें पानी में शिकार के दांव-पेंच सिखाती नजर आ रही है. भोपाल (Bhopal) से आए पर्यटक और उनके साथियों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मस्ती करता ये परिवार बाघिन मछली (Tigress Machli) का है. 

पानी में शावकों को दांव-पेंच सिखाती बाघिन मछली

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन मछली और उसके शावक पानी से मस्ती कर रहा है. साथ ही बाघिन अपने शावकों को लड़ना और आक्रमण करना भी सिखा रही है. वहीं बाघिन मछली का परिवार वॉक करते हुए भी दिखाई दे रही है. पर्यटकों ने बाघिन मछली और उनके शावकों का करीब डेढ़ घंटे तक दीदार किया.

यहां देखें  बाघिन मछली और शावकों की मस्ती

बता दें कि 5 दिनों के बाद पर्यटकों को बाघिन और शावकों का दीदार हुआ. वहीं शावकों की मस्ती पर्यटकों का मन मोह लिया. हालांकि इससे पहले मछली फैमिली के बच्चों का दीदार पारछा पानी नाले के पास हुआ था. उस दौरान दो शावक नाले के पानी में मस्ती करते दिखाई दिए थे.

Advertisement

डेढ़ साल तक बाघिन मछली के साथ रहेंगे ये शावक

बाघिन मछली के इन शावकों की उम्र 9 माह की है. इसमें एक नर और दो मादा है. ये शावक लगभग डेढ़ साल तक अपनी मां के साथ रहेंगे. इस दौरान बाघिन मछली अपने बच्चों को मस्ती के साथ दांव-पेंच करना सिखाएगी. 

ये भी पढ़े: IPL 2024: धोनी के छक्के, ऋतुराज की तूफानी पारी, MI vs CSK मैच की खास तस्वीरें

Topics mentioned in this article