Tiger viral video India: अक्सर लोग मजाक में कहते हैं कि 'अगर टाइगर सामने आ जाए तो आप कुछ नहीं करेंगे, जो करेगा टाइगर ही करेगा.' लेकिन मध्य प्रदेश में हुआ इसका बिल्कुल उल्टा. शिकारी टाइगर शिकार के इतने करीब था कि बस एक झपट्टा मारना बाकी रह गया था, लेकिन टाइगर शिकार को छोड़कर चुपचाप जंगल में लौट गया. नर्मदापुरम की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ...
सड़क पर आमने-सामने हुए बाघ और बछड़ा
यह चौंकाने वाली घटना नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर इटारसी के तवानगर रोड की है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ यह इलाका अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है, लेकिन यहाँ के राहगीरों ने जो देखा वो किसी फिल्म के सीन जैसा था. सड़क के बीचों-बीच एक बाघ खड़ा था और उसके ठीक सामने एक बेबस बछड़ा थी. बाघ पूरी तरह से हमले की मुद्रा में था और ऐसा लग रहा था कि अगले ही पल वह बछड़ा का शिकार कर लेगा.
इंसानी शोर ने बचा ली बछड़े की जान
जिस वक्त बाघ अपने शिकार पर झपटने ही वाला था, तभी वहां से गुजर रही एक कार के अंदर बैठे लोगों की नजर इस नजारे पर पड़ी. कार में सवार लोग बाघ को इतने करीब देखकर डर भी रहे थे और रोमांचित भी थे. अचानक कार के अंदर से लोगों के चिल्लाने और शोर मचाने की आवाजें आने लगीं. इंसानों के इस अचानक शोर और कार की मौजूदगी ने बाघ को दुविधा में डाल दिया. बाघ का ध्यान अपने शिकार से भटक गया और वह ठिठक गया. कार सवार लोग इस पूरे मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे.
शिकार छोड़ वापस जंगल की ओर मुड़ा टाइगर
इंसानी दखल और शोर की वजह से बाघ ने अपना इरादा बदल दिया. वह काफी देर तक सड़क के किनारे ही बैठा रहा और शांत नजरों से कार और बछड़े की तरफ देखता रहा. कुछ देर बाद, मानो उसने अपना मन बना लिया हो कि आज वह शिकार नहीं करेगा, और वह चुपचाप उठकर वापस घने जंगल की ओर चला गया. कार सवार लोगों की सूझबूझ और उस वक्त हुए शोर की वजह से बछड़े की जान बच गई. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कुदरत के इस अनोखे तालमेल को देखकर दंग हैं.