Tiger Attack in Katni: बाघ ने हमला कर दो लोगों को किया लहूलुहान, वन विभाग ने हाथी की मदद से जंगल में खदेड़ा, देखें वीडियो

Tiger Attack News: कटनी जिले में बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. उन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tiger Attack in Katni: कटनी जिले में एक बाघ ने दो लोगों पर हमला कर किया. दोनों को वन विभाग ने बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. बाघ ने हमला बरही वन परिक्षेत्र (Barhi Tiger Range) के अंतर्गत जगुआ गांव में किया है. हमले के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं.

वहीं, वन विभाग ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) की टीम की मदद से बाघ को जंगल में खदेड़ा है. इस दौरान ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो भी बनाया है, जिसमें ग्रामीण दहशत में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

कई दिनों से दिख रहा था बाघ

जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास कटनी जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत जगुआ गांव के आसपास पिछले कई दिनों से बाघ नजर आ रहा था. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम इलाके में पहुंची

Advertisement

हाथी की मदद से खदेड़ा

टीम ने हाथी की मदद से बाघ को जंगल की ओर खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान बाघ ने खेत पर काम करने जा रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिससे वो घायल हो गए और शरीर से खून बहने लगा. उन्हें वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें- झाड़ियों में छिपा था बाघ, किसान थे अनजान... जब हुआ आमना-सामना, तो सब रह गए हैरान!

ग्रामीणों में बाघ की दहशत

घायल शिवदत्त तिवारी ने बताया कि गांव से वह अपने खेत की ओर जा रहे थे. तभी स्कूल के पास बाघ ने हमला कर दिया, जिसके बाद बाघ भाग गया. इस दौरान बाघ ने एक अन्य ग्रामीण पर भी  हमला कर दिया है. हमले में दोनों घायलों का इलाज जारी है. लोगों का कहना है कि गांव में बाघ की दस्तक पिछले कई दिनों से बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Satna Tiger Reserve: 9 साल से चला आ रहा सरभंगा का इंतजार, मझगवां रेंज में विचरण कर रहे एक दर्जन से अधिक बाघ...

Topics mentioned in this article