Ashoknagar Weather: अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में आज मौसम (Weather) ने अचानक करवट बदली और दोपहर से तेज आंधी के साथ बारिश का दौर चालू हुआ, जिसके चलते अशोकनगर शहर में लगभग पांच घण्टे बिजली सप्लाई पूरी तरह से बन्द रही. वहीं जिले में कई जगह ओले भी गिरे. लेकिन नईसराय थाना क्षेत्र के डुंगासरा गांव में दोपहर दो बजे के करीब एक बड़ी घटना सामने आई. गांव के पास बरगद के पेड़ के नीचे बैठी बकरियों पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस हादसे में चार बकरी पालकों की 58 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ बकरियां घायल भी हुईं.
किसका और कितना हुआ नुकसान?
मिश्रीलाल पाल और गंगा रामपाल की 20-20 बकरियां, लखन पाल की 15 और कडोरी अहिरवार की 3 बकरियां इस हादसे में मारी गईं. बकरी पालकों को करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना के समय कोई भी बकरी पालक मौके पर नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. घायल बकरियों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि, घटना के बाद से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
वहीं अचानक बदले मौसम ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने खरीदी केंद्रों पर पहुंचे किसानों की परेशानी भी बढ़ा दी है, क्योकि खरीदी केंद्रों पर किसानों की फसलों को बचाने की कोई व्यवस्था नहीं है और किसानों को बमुश्किल तिरपाल से अपनी ट्राॅली ढककर अपनी फसल को बचाना पड़ा.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर समेत छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. यहां आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की चेतावनी भी है. सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया, साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है. अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : AI Data Center Park: छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति! CM साय ने कहा डाटा सेंटर से खुलेंगी रोजगार की नई राहें
यह भी पढ़ें : Jashpur: नई नवेली दुल्हन पर हमला करने वाला पकड़ाया! चाकू भी मिला, जानिए उसने क्यों उठाया ये कदम?
यह भी पढ़ें : KKR vs RR: कोलकाता vs राजस्थान, फिरकी चलेगी या दिखेंगी बाउंड्री! जानिए पिच रिपोर्ट से Live मैच तक के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Jabalpur: पहलगाम हमले के बाद जबलपुर में युवक ने चौंकाया! इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया, अब ये होगा नाम