मध्य प्रदेश के उज्जैन की एक उप जेल में बंद दुष्कर्म और हत्या के तीन आरोपी गुरुवार रात फरार हो गए. तीनों आरोपी जेल की दीवार फांदकर भागे हैं. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपियों के फोटो जारी कर उन्हें तलाश रही है.
शहर से करीब 70 किमी दूर नागदा के पास खाचरौद की उपजेल में भाटपचलाना स्थित चंदवासला गांव का नारायण दुष्कर्म मामले में जेल में बंद था. इसके अलावा मालाखेड़ी निवासी गोपाल पिता बापूलाल व नागदा का गोविंद पिता शाराम हत्या के मामले में बंद थे.
सीढ़ी से चढ़ गए दीवार
उन्होंने गुरुवार को किसी तरह महिला वार्ड की चाबी हासिल की, फिर वहां से सीढ़ी निकाली और रात करीब 7:30 बजे उसके सहारे दीवार पर चढ़े और फिर बाहर की ओर कूदकर फरार हो गए. कैदियों की गिनती करने पर घटना का पता चलते ही जेल में हड़कंप मच गया.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किए
जेल अधिकारियों से घटना का पता चलते ही खाचरौद पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया पर भी तीनों के फोटो वायरल करने के साथ उनकी तीनों की तलाश शुरू कर दी. मामले में जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि उन्हें उपजेल के जेलर नवीन निनामा से तीन विचाराधीन कैदियों के फरार होने का पता चला है. आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. घटना की जांच के लिए वे जेल पहुंच रहे हैं.
पहले भी हुई घटना
बताया जाता है कि इसी जेल से अठारह लाख की लूट के एक कैदी को उपचार के लिए खाचरौद ले जाया गया था, जहां आरक्षक से सांठगांठ कर उसे रतलाम ले गए और वहां स्पा सेंटर से वह फरार हो गया.