MP के तीन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, शिवेंद्र सिंह भी होंगे द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित

Arjun Award to MP Players: मध्य प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और एक कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा. सभी को अगले महीने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

National Sports Award to MP Players: मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है. राज्य के तीन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) के लिए चयनित किया गया है. इन खिलाडियों के साथ ही एक कोच को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) दिया जाएगा. इन खिलाड़ियों और कोच को अगले महीने 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन (President House) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) द्वारा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के ओलंपिक खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Ashwary Pratap Singh Tomar), पेरा कनोइंग की खिलाड़ी प्राची यादव (Prachi Yadav) और मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी की पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में हॉकी इंडिया की स्टार प्लेयर सुशीला चानू (Sushila Chanu) को खेल पुरुस्कार अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जबकि भारतीय हॉकी टीम के कोच शिवेंद्र सिंह (Shivendra Singh) को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

एशियन गेम्स में ऐश्वर्य रहे सबसे सफल एथलीट

ऐश्वर्य प्रताप सिंह मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के स्टार शूटर हैं. वे इस साल के एशियन गेम्स में सबसे सफल भारतीय एथलीट रहे हैं. उन्होंने एशियन गेम्स में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 50 मी रायफल थ्री पोजीशन मेन्स सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.

Advertisement

प्राची यादव ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

मध्य प्रदेश की पेरा केनो प्लेयर प्राची यादव ने पेरिस पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने हाल ही में आईसीएफ स्प्रिंट एण्ड पेरा केनो वर्ल्ड चेम्पियनशिप जर्मनी में चौथा स्थान हासिल किया. जिसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. प्राची भारत की पहली एथलीट है जिन्होंने पेरिस पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

Advertisement

सुशीला की कप्तानी में ब्रॉन्ज भारत ने जीता ब्रॉन्ज

मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की पहले बैच की बेहतरीन खिलाड़ी सुशीला ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जर्मनी में हुए वुमन्स हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सुशीला की कप्तानी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2014 एशियन गेम्स में उन्होंने भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 2016 रियो ओलंपिक में सुशीला भारतीय टीम की कप्तान थीं.

भारतीय हॉकी टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं शिवेंद्र

मध्य प्रदेश के शिवेन्द्र सिंह वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. उन्होंने लगभग 160 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने लगभग 80 गोल अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें - Barwani: मजदूर के बेटे का हुआ राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में सिलेक्शन, परिवार में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें - फटाफट क्रिकेट में एक बार फिर खेलते दिखेंगे भिलाई के शशांक, IPL मिनी ऑक्शन में पंजाब ने खरीदा