ऑयल कंपनी में गैस की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत, प्लांट में काम करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा

Oil Company Gas: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के एक ऑयल कंपनी में गैस लिक होने के कारण बड़ा हादसा हो गया. घटना में तीन कर्मियों की मौत हो गई. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में ऑयल कंपनी में गैस की चपेट में आने से तीन की मौत

Dhar Gas Company Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र में एक ऑयल कंपनी में गैस की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया. इससे वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर गैस की चपेट में आ गए थे. उन्हें तुरंत वहां से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. यहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.

गैस की चपेट में आने से गई जान

घटना पीथमपुर के बगदून थाना इलाके की है. यहां पर सागर श्री ऑयल कंपनी है. रविवार रात करीब 8.30 बजे तीन कर्मचारी सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश निवासी इंडोरमा पीथमपुर को बेहोशी की हालत में लेकर आया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :- कपड़े धोने तालाब पर गई थी चार बहनें, डूबने से दो की मौत, पूरे गांव में सनसनी

एक की मदद में दो अन्य आए चपेट में

मामले में कंपनी मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि वह प्लांट पर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक गैस की चपेट में आने से पहले एक मजदूर बेहोश हो गया. इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे. जिससे वह भी चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही पीथमपुर पुलिस मौके पर पहुंची हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Road Accident: कार ने बाइक को मारी इतनी जोरदार टक्कर कि खुद भी पलटी, तीन की मौत और 6 घायल

Topics mentioned in this article